Aapnu Gujarat
ગુજરાત

इन्दिराब्रिज से गांधीनगर का रास्ता फॉर लेन बनाया जाएगा

अहमदाबाद गांधीनगर टि्‌वन सीटी पर ट्राफिक का बोझ कम करना और वाहन जल्दी से गांधीनगर पहुंच सके इसके लिए लंबे समय से एक्सप्रेस वे कोरिडोर योजना बनायी गई थी । अब यह योजना आगे बढ़ाने का निर्णय लिए जाने पर अहमदाबाद के इन्दिराब्रिज से गांधीनगर के च सर्कल को कनेक्ट करते मार्ग को अब फॉर लेन बनाया जाएगा । जिसकी वजह से वाहन जल्दी से गांधीनगर पहुंच सकते हैं । इन्दिराब्रिज से ‘च’ सर्कल गांधीनगर को कनेक्ट करते मुख्य रोड के समानांतर दोनों ओर बनाये गये सर्विस रोड को अब फॉर लेन में परिवर्तित हो जाएगी । १४१ करोड़ रुपये के खर्च से इस मार्ग को फॉर लेन बनाया जाएगा । जिसके लिए अब प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है ।
अहमदाबाद को गांधीनगर के साथ कनेक्ट करते हरएक मार्ग का नवीनीकरण करने का शुरू किया गया है । हाल में सरखेज से गांधीनगर हाईवे का काम भी चालू किया गया है । इसके तहत रास्ते की दोनों ओर के अतिक्रमण हटाया जा रहा है । हाल में हांसोल-कोबा गांधीनगर के रास्ते की पसंदगी एक्सप्रेस वे कोरिडोर के तौर पर की गई है । जिसमें आगामी समय में गिफ्ट सिटी के कारण अतिरिक्त ट्राफिक को ध्यान में लिया गया है । गिफ्ट सिटी के सभी रास्तों का वाइडनिंग किया जाएगा । हाल में इन्दिराब्रिज से गांधीनगर को कनेक्ट करते मुख्य रास्ते के सर्विस रोड का वाइडनिंग किया जाएगा इसके बाद मुख्य रास्ते को फॉर लेन बनाया जाएगा । अहमदाबाद -गांधीनगर एक्सप्रेस वे के तहत इन्दिराब्रिज गांधीनगर तक के रास्ते के नवीनीकरण का कुल खर्च ४०० करोड़ रुपये होगा । जिसमें प्रथम चरण में सर्विस रोड वाइडनिंग के लिए १४१ करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा । गांधीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट और अहमदाबाद को कनेक्ट करता कोबा हांसोल मार्ग का काम सबसे पहले मई महीने में शुरू किया जाएगा ।

Related posts

CM વિજય રૂપાણી વતનમા જન્મદિનની ઉજવણી કરશે

editor

બ્રિટનના વડાપ્રધાન બોરિસ જોનસને જીઆઇડીસી ખાતે આવેલ જીસીબી કંપનીના પ્લાન્ટનું ઉદ્ઘાટન કર્યું

aapnugujarat

હિંમતનગરનાં વિનાયકનગર ખાતે ગણેશ વિસર્જન યાત્રા ભવ્ય ધામધૂમપૂર્વક ઉજવાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1