Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कासगंज : हिंसा में मृत राहुल उपाध्याय जिंदा

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के कासगंज में भड़की हिंसा का बड़ा जिम्मेदार अफवाहों का गर्म बाजार भी रहा । हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी में चंदन गुप्ता नाम के युवक की मौत के अलावा एक और नाम सोशल मीडिया पर आया । वह नाम था राहुल उपाध्याय का, जिसे लोग हिंसा में मरने वाला दूसरा युवक बता रहे थे । सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही है कि हिंसा के बाद घायल राहुल ने अलीगढ़ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, लेकिन सच कुछ और है । राहुल उपाध्याय जिंहा है । राहुल उपाध्याय कासगंज से लगभग १० किलोमीटर दूस स्थित नगलागंज गांव का रहने वाले हैं । उनकी मौत की अफवाहों के बीच पुलिस ने भी सोमवार को उनसे पूछताछ की । राहुल ने अपने जिंदा होने की बात दोहराते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन जब कासगंज में हिंसा भड़की तो मैं नगलागंज में ही अपने घर पर था । राहुल के शरीर पर किसी तरह की चोर के निशान नहीं है और वह बिल्कुल ठीक है । अलीगंज के अस्पताल में उसके भर्ती होने का दावा भी इसी बात से खारिज हो जाता है । राहुल को कोतवाली कासगंज लाया गया जहां एडीजी जोन आगरा अजय आनंद और आईजी रेंज अलीगढ़ संजीव गुप्ता के साथ कई अफसरों ने भी उनसे बात की । राहुल ने बताया कि जिले में इंटरनेट बंद होने के चलते वह अपनी मौत की अफवाह का खंडन नहीं कर पा रहे थे । राहुल के मुताबिक, इंटरनेट बंद होने के चलते उन्हें पता नहीं चला कि उनका नाम सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ वायरल किया जा रहा है । रिश्तेदारों-दोस्तों ने फोन कर उन्हें इस बात की और राहुल अब सभी को सच्चाई बता रहे है ।

Related posts

રામ મંદિર પાસે મસ્જીદ બનાવવાની વાત હિંદુઓને અસહિષ્ણુ બનાવી શકે છે : ઉમા ભારતી

aapnugujarat

પતિએ પત્નીને પ્રાઈવેટ પાર્ટમાં શોક આપી મારી નાંખી

aapnugujarat

Former Bihar CM Jagannath Mishra passes away

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1