Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गुजरात पर बोझ है जेटली लोग इस्तीफा मांगे : सिन्हा

बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्तमंत्री यशंवत सिन्हा की बयानबाजी भाजपा के खिलाफ बंद ही नहीं हो रही है, एक बार फिर से उन्होंने वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी की आलोचना करते हुए जमकर भाजपा को कोसा है और आवेश में आकर उन्होंने वित्तमंत्री अरूण जेटली पर विवादित टिप्पणी कर डाली । यशंवत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि अरूण जेटली गुजरात की जनता पर बोझ है इसलिए देशवासियों का यह मांग करना उचित होगा कि जेटली उन्हें हुई कठिनाइयों के लिए पद छोडे़ । आपको बता दें कि अरूण जेटली गुजरात से राज्यसभा के सदस्य हैं । यशवंत सिन्हा ने संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि सभी पहलुओं पर विचार किये बिना जीएसटी को लागू कर दिया गया है जो कि सरासर गलत है । यशंवत सिन्हा ने ये बेबाक टिप्पणी लोकशाही बचाओं आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित एक संवाददाता कार्यक्रम में कही । ये कोई पहला मौका नहीं है जब यशंवत सिन्हा ने इस तरह से बयान दिया है, उन्होंने इससे पहले भी कहा था कि जेटली ने जीएसटी का कबाड़ा कर दिया है । इसके ढांचे में इतनी कमियां है कि हर रोज इसमें बदलाव करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से हर रोज संतुलन बिगड़ रहा है । जीएसटी में परिवर्तन नहीं बल्कि अमूल-चूल परिवर्तन की जरुरत है, लिहाजा वित्त मंत्री को बदला जाना चाहिए । प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव देते हुए सिन्हा ने कहा कि वित्त सचिव विजय केलकर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाए, जिसे जिएसटी को प्रभावी बनाने का जिम्मा दिया जाना चाहिए ।

Related posts

दिल्ली में फिर पकड़ी कोरोना ने रफ्तार

editor

ન્યૂનતમ સમર્થન મૂલ્યની વ્યવસ્થા પૂર્ણ થઇ તો ખટ્ટર રાજકારણ છોડી દેશે

editor

રાજસ્થાનમાં ક્ષેત્રીય પક્ષનું પ્રભુત્વ : સચિન પાયલોટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1