Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

७ लाख करोड़ के मेगा हाईवे प्लान को आखिर में मिली मंजूरी

भारतमाला के पहले चरण को कैबिनेट की मंजुरी मिल गई है । देश के अब तक के इस सबसे बड़े हाईवे प्लान के तहत इसके तहत अगले ५ साल के दौरान लगभग ८३ हजार किमी से ज्यादा लंबे हाईवे का निर्माण किया जाएगा । प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में २४८०० किलोमीटर का नेशनल हाईवे बनाया जाएगा । प्रोजेक्ट के लिए अगले ३-६ महीने मे बोलियां मंगाई जाएंगी । वित्त वर्ष २०१८ में ४५०० किमी हाईवे के लिए ठेके दिए जाने है । इस प्रोजेक्ट के तहत हर साल ७०००-१०००० किमी की सडक बनाई जाएगी । प्रोजेक्ट की लागत का २० फीसदी हिस्सा सरकार खुद वहन करेगी । प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत ३.५ लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा । इसमें करीब ४४ इकोनॉमिक कोरिडोर बनाए जाएंगे । सबसे पहले २० इकोनॉमिक कोरिडोर पर काम शुरु होगा । कार्गो ट्रैफिक के लिए चार लेन हाईवे बनेंगे । कोरिडोर से दुसरे कोरिडोर में सामान तेजी से भेजा जा सके ।

Related posts

Petroleum products should be brought under the purview of GST : Pradhan

aapnugujarat

૯૧ સીટ પર ઉમેદવારી નોંધાવવાની પ્રક્રિયા પૂર્ણ

aapnugujarat

અડવાણી ચૂંટણી લડશે કે કેમ તેને લઇને પાર્ટી નેતાઓ મૌન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1