Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

लोग किसके साथ है चुनाव से मालूम हो जाएगा : जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी और जीएसटी पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे विपक्ष पर हमला बोल दिया है । अमेरिकी दौरे पर गए वित्त मंत्री ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनावो के रिजल्ट आने दीजिए, पता चल जाएगा लोग किसके साथ है । अरुण जेटली ने युपी विधानसभा चुनावो का हवाला देते हुए यह बात कही है । वित्त मंत्री ने कहा कि युपी चुनावो में क्या हुआ सबने देखा । दरअसल नोटबंदी के बाद हुए युपी चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था । तब बीजेपी ने कहा था कि लोगो ने नोटंबदी के फैसले को हाथोहाथ लिया है । अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान जेटली ने वोशिंगटन में अमेरिका भारत रणनीतिक एवं साझेदार मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया है । वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी जैसे फैसलो के लिए साहस की जरुरत होती है । अरुण जेटली ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत के इन बोल्ड फैसलो की तारीफ की जारी है । वित्त मंत्री ने कहा की पुरी दुनिया की इकोनमी ३ सालो से स्लोडाउन का शिकार है, इस दौरान भारत की अर्थव्यवस्था तरक्की पर रही । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इसी मौके का फायदा उठाकर संरचनात्मक सुधारो को अंजाम दिया । अरुण जेटली ने कांग्रेस समते विपक्षी दलो पर भी निशाना साधा है । वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासित सारे प्रदेशो के वित्त मंत्रीयो ने जीएसटी का समर्थन दिया, लेकिन पार्टी ने अवसरवादी राजनीति के तहत इसका विरोधी किया ।

Related posts

તેજસ્વી યાદવના સુરક્ષાક્મીે પત્રકાર પર હુમલો કર્યો

aapnugujarat

भारत में कोरोना के मामलों में आई बड़ी कमी

editor

आयकर विभाग के 22 भ्रष्ट अधिकारियों को सेवानिवृत्ति किया गया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1