Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

भारत के इन्फ्रा सेक्टर में निवेश को मॉर्गन स्टेनली जुटाएगी १ अरब डॉलर

अमेरिकी कंपनी मॉगन स्टेनली भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के लिए १ अरब ़डॉलर का पहला फंड बना रही है, जिसके लिए अगले महीने तक वह ४०-५० करोड़ डॉलर की रकम जुटा लेगी । उसे भारत के कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तेजी की उम्मीद है, जिसका फायदा वॉल स्ट्रीट की दिग्गज कंपनी ने इस फंड के जरिए उठाने की योजना बनाई है । वहीं, भारत सरकार इकनोमिक ग्रोथ तेज करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर दांव लगा रही है । मॉगन स्टेनली के इस फंड के लिए पेइचिंग में हेडक्वोर्टर रखने वाले एख इन्वेस्टमेंट बैंक से १५ करोड़ डॉलर के ऐंकर इन्वेस्टमेंट का कमिटमेंट मिल भी चुका है । सुत्रो ने बताया कि इसमें पश्विम एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के सोवरेन फंड्‌स भी निवेश कर सकते है । १ अरब डॉलर का यह फंड अगले साल मार्च तक बंद हो जाएगा और इसकी लाइफ १० साल होगी । इसके साथ यह भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के तीन टॉप इन्वेस्टमेंट फंड्‌स में से एक बन जाएगा । आईडीएफसी ओल्टरनेटिव्स ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के लिए दो फंड्‌स बनाए है । उसने इसके लिए २ अरब डॉलर की रकम जुटाई है वही, आईसीआईसीआई वेंचर, टाटा पावर के साथ मिलकर १ अरब डॉलर से अधिक का फंड बनाने जा रही है । मॉगन स्टेनली का यह फंड रोड, एयरपोर्ट, बंदरगाह और पावर प्लांट में निवेश करेगा । वह लोजिस्टिक्स और हेल्थकेयर, टेलिकम्यूनिकेशन्ज और एजुकेशन सेक्टर के इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी रकम लगा सकता है । इस खबर के लिए अमेरिकी बैंक ने कमेंट करने से मना कर दिया । इस फंड को आईडीएफसी ओल्टरनेटिव्स के पूर्व अधिकारी आईडीएफसी के प्राइवेट इक्विटी बिजनस की संस्थापक टीम का हिस्सा थे ।

Related posts

ભારતીયોને ફટકો : એચ-૧બી વિઝા ધારકના સાથીને વર્ક પરમિટ નહીં

aapnugujarat

સુપ્રીમ કોર્ટે આરકોમને રુપિયાનું દેવું ચૂકવવા આપ્યો ૧૫ ડિસેમ્બર સુધીનો સમય

aapnugujarat

બેંક ઓફ ઇંગ્લેન્ડના ગવર્નરની પોસ્ટ માટે રઘુરામ રાજનના નામની ચર્ચા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1