Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

टेरर फंडिंगः जम्मू-कश्मीर में १२ जगहों पर एनआईए का छापा

जम्मु कश्मीर में टेरर फंडिग मामले में नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की कार्रवाई जारी है । एनआईए की टीम ने बुधवार को श्रीनगर, हंदवाडा और बारामुला समते जम्मु-कश्मीर में १२ जगहो पर छापे मारे । बारामुला जिले के कुंजर इलाके में अलगावादी संगठन हुर्रियत कोंन्फ्रेंस से जुडे जुहुर वताली के रिश्तेदारो के ठिकानो पर भी छापेमारी चल रही है । श्रीनगर में एक कारोबारी के २ ठिकानो पर छापेमारी चल रही है । वहीं, एनआईए ने अपना फोकस अब कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाद गिलानी पर कर दिया है । जम्मु कश्मीर में अशांति और आतंकियो को फंडिंग के मामले में एनआईए गिलानी के बेटो नईम और नसीम से उनके पिता की भूमिका के बारे में कडाई पुछताछ कर रही है । सीनियर गिलानी को भी पुछताछ के लिए जल्द तलब किया जा सकता है । बता दे कि एनआईए पिछले कुछ महीनो से टेरर फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है । एजेंसी अब तक इस सिलसिले में कई लोगो से पुछताछ कर चुकी है तो कुछ को गिरफ्तार भी किया जा चुका है । इब तक अलगाववादी संगठन हुर्रियत कोन्फ्रेस के ७ नेताओं को गिरफ्तार किया गया है । इनमें शब्बीर शाह, फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा, नईम खान, शाहिद उल इस्लाम, अल्ताफ फंटुश, मेहराजुद्दीन, अयाज अकबर और पीर सैफुल्ला शामिल है । बता दे कि पूर्व और वर्तमान आतंकियो से रिश्तो से लेकर पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान हाई कमिशन से गिलानी के लिंक्स के मामले में उनके बेटे नईम और नसीम से पुछताछ की गई । बता दे कि इस मामले में एजेंसी ने जिन ७ अलगाववादियो को गिरफ्तार किया है, जिसमें गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह फंटुशभी शामिल है । पता चला है कि इन सभी ने पुछताछ के दौरान अधिकारीयो को बताया कि गिलानी के घर से किस तरह पत्थरबाजी और आतंकी गतिविधियो के लिए फंडिंग होती है । सुत्रो के मुताबिक, गिरफ्तार अलगाववादियो द्वारा दी गई जानकारी और बरामद दस्तावेज के आधार पर गिलानी के बेटो से पुछताछ की गई । गौरतलब है कि स्टिंग ओपरेशन में हुर्रियत नेता नईम खान कथित तौर पर यह स्वीकार कर रहा था कि उसे हवाला के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी संगठनो से फंडिंग मिल रही है । स्टिंग के सामने आने के बाद सैयद अली शाह गिलानी की अगुआई वाले हुर्रियत ने नईम खान को संगठन से निलंबित कर दिया था । इसी खुलासे के बाद एनआईए ने मामले की जांच शुरु की थी । मई में एनआईए ने इस सिलसिले में कई अलगाववादी नेताओं से पुछताछ की थी ।

Related posts

કુમારસ્વામીનો મોદી પર આરોપ, કહ્યું- મોદી પ્રજાને ગેરમાર્ગે દોરે છે

aapnugujarat

મોદીના નામે કોઈ પણ જીતે, સંગઠન જરૂરી : અમિત શાહ

aapnugujarat

काश्मीर में ५.७ तीव्रता का भूकंप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1