Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

टेरर फंडः गिलानी के रोल पर एनआईए की निगाहें टिकी

जम्मू कश्मीर में आंतरविग्रह फैलाने और टेरर फंडिंग के मामले में कट्टरपंथी नेता शैयद अली शाह गिलानी की भूमिका पर अब जांच एजेन्सी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेन्सी में खास ध्यान दिया है । गिलानी पर संकजा मजबूत करने के बाद उनकी पूछताछ के लिए कुछ ही समय में समन्स जारी किया जा सकता हैं । बैंक एकाउन्ट जब्त करने की कार्रवाई भी हो सकती हैं । एक टोप अधिकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते पुछताछ के दौरान दोनो भाइयो से पत्थरबाजो और आतंकियो को फंडिग में उनके पिता की भूमिका से जुडे सवाल पुछे गए । इसके अलावा, गिलानी को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन की और से मिली चिठ्ठियों और बाद में कथित तौर पर गिलानी द्वारा प्रदर्शनों और स्कुली व सरकारी इमारतो को जलाने से जुडे आदेश देने के मामले में भी पुछताछ की गई । अधिकारी ने बताया कि इस मामलें में गिरफ्तार किए गए अलगावादियों ने गिलानी के पत्थरबाजो और हिंसा से जुडी वारदात से लिंक के पर्याप्त सबुत दिए है । अधिकारी के मुताबिक, एजेंसी का अलगा कदम खुद सैयद अली शाह गिलानी से पुछताछ करना होगा । इसके इलावा, एजेंसी संदिग्धो के बैंक खातो और संपत्ति को अटैच करना भी शुरु करेगी । जब अधिकारी से पुछा गया कि क्या पुछताछ के लिए गिलानी को समन जारी किया जाएगा तो उन्होंने कहा, जल्द की किया जाएगा ।

Related posts

આઝમગઢમાં ઝેરી શરાબ પીવાથી સાત વ્યક્તિના મોત, એક ડઝનથી વધુ બીમાર

aapnugujarat

બાડમેરમાં ગૌરક્ષકોની ગુંડાગીરીઃ ગાયો ભરીને જતી ટ્રકમાં તોડફોડ

aapnugujarat

FIR against 39 villagers for protesting for water crisis and AES death of children in Bihar

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1