Aapnu Gujarat
गुजरात

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा १५ सीएनजी रिक्शा किराये से लेने के लिए टेन्डर जारी

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा वार्षिक ६५५१ करोड़ रुपये का रकम वार्षिक बजट मंजूर किया गया फिर भी प्रशासन द्वारा १५ सीएनजी रिक्शा किराये से लेने के लिए नीविदा जारी करने से आश्चर्य में पड़ गये है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सेन्ट्रल वर्कशोप के जोइन्ट डिरेक्टर मीकेनिकल द्वारा एक नीविदा जारी किया गया है । यह नीविदा में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए ऑफरकर्ता के पास से १५ सीएनजी पैसेन्जर ऑटोरिक्शा के लिए बीड मांगे जाने पर म्युनिसिपल गलियारों में आश्चर्य में पड़ गये है । कई वर्षों से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में वर्कशोप द्वारा विभिन्न प्रकार की गाडियों विभिन्न काम के लिए किराये से ली जा रही है । यह गाड़ियों की कोई व्यवस्थित लोगबुक भी नहीं रखी जाती होने का सूत्रों का कहना है । लेकिन यह किराये पर ली जाती गाड़ियों को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के नियमों के अनुसार म्युनिसिपल की सीमा के बाहर ले जाने पर प्रतिबंध होने पर भी म्युनिसिपल पदाधिकारियों के स्वजनों द्वारा यह गाड़ियों को आबू, अंबाजी सहित के विभिन्न स्थलों पर ले जाते होने के भूतकाल में गंभीर आरोप लग चुके है । इसके साथ ही म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में बनायी गई विभिन्न कमिटियों के डेप्युटी चेयरमैन द्वारा भी संबंधित कमिटी के चेयरमैन उनको गाडी नहीं आवंटित कराने पर आरोप लग चुके है । इस परिस्थिति में म्युनिसिपल सेन्ट्रल वर्कशोप के जोइन्ट डिरेक्टर मीकेनिकल द्वारा १५सीएनजी पैसेन्जर रिक्शा निश्चित किस कारण से किराये से लेने के लिए नीविदा जारी किया गया है इसकी कोई स्पष्टता नहीं हो सकी है । दूसरी तरफ नीविदा में एक ऐसी शर्त रखी गई है कि, यदि कोई भी रिक्शा का ड्राइवर, पान, बीडी मसाला या अन्य नशे की हालत में मालूम होगा तो इसे २०० रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा इसके अलावा पुलिस केस भी म्युनिसिपल द्वारा किया जा सकता है ।

Related posts

કલોલમાં ‘ભીમ ગાથા’ નાટક ભજવવામાં આવ્યું

aapnugujarat

હિંમતનગર ખાતે આદિજાતિ વિકાસ મંત્રી ગણપતસિંહ વસાવાની હાજરીમાં ગાંધી જ્યંતિની ઉજવણી કરાઈ

aapnugujarat

विभिन्न योजना का लाभ पहुंचाने के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1