Aapnu Gujarat
व्यापार

यस बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट्स ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर सामान्य लोगों के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी के लिए है। यह बदलाव बैंक के सभी टर्म डिपोडिट्स पर 8 फरवरी, 2021 से प्रभावी हो गया है। बता दें कि यस बैंक अपने सभी ग्राहकों को शॉर्ट टर्म में मिनिमम 7 दिनों से लेकर लॉन्ग टर्म में 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की सुविधा देता है। कोरोना महामारी के चलते बैंक में जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर (Rate of Interest) में पिछले कुछ समय में काफी गिरावट आई है।
Yes Bank के रिवाइज्ड FD इंटरेस्ट रेट्स के मुताबिक, बैंक रेगुलर कस्टमर्स को 7 दिनों से 14 दिन के अंदर मैच्योर होने वाले FD पर 3.5% इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। वहीं, ग्राहको को 15 दिन से 45 दिन के FD पर 4% ब्याज मिलेगा। 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाले FD पर 4.50% और 3 महीने से लेकर 6 महीने के फिक्स्ड डिपोजिट पर 5% की दर से ग्राहकों को ब्याज मिलेगा।
वहीं, बैंक 6 महीने से लेकर 9 महीने के अंदर मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर 5.50%, 9 महीने से 1 साल के अंदर के FD पर 5.75% और 1 साल से 2 साल के कम समय के FD पर 6.25% इंटरेस्ट देगी। इसके साथ ही कस्टमर्स को 2 साल से 3 साल के मिड टर्म FD पर 6.50% और 3 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर 6.75% की सालान दर से ब्याज मिलेगा। 3 साल से कम समय की FD स्कीम्स पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अधिक ब्याज मिलेगा। वहीं, 3 साल से ऊपर के FD पर 0.75% अधिक ब्याज मिलेगा यानी 7 से 14 दिन के FD पर सीनियर सिटीजंस को 4% तो 10 साल के FD पर 7.5% ब्याज मिलेगा।

Related posts

ओला, उबर के चालक दिल्ली-एनसीआर में हड़ताल पर

editor

कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए केंद्र पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा : अमित मित्रा

editor

એફપીઆઈ દ્વારા મે મહિનામાં ૪.૨ અબજ ડૉલર ઠલવાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1