Aapnu Gujarat
व्यापार

कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए केंद्र पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा : अमित मित्रा

कोविड-19 संकट के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट का समाधान करने के लिए केंद्र द्वारा ‘‘पर्याप्त कदम नहीं उठाने” का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने शनिवार को कहा कि देश में मांग बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को और अधिक खर्च करना चाहिए। उन्होंने यहां इंफोकॉम आईटी में कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और जापान की अर्थव्यवस्थाओं के विपरीत यहां केंद्र सरकार ने पूंजीगत व्यय की जरूरत महसूस नहीं की। मित्रा ने कहा, ‘‘जब कोविड​​-19 महामारी ने अर्थव्यवस्था पर प्रहार किया, तो सरकार को महामंदी को लेकर सावधान होना चाहिए था, जो आज सच में है। ऐसे में केंस के मॉडल को अपनाना चाहिए था, जिसमें मांग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी खर्च बढ़ाया जाता है, क्योंकि निजी क्षेत्र ऐसा करने में असमर्थ है।” उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था पर कई सकारात्मक असर होंगे।

Related posts

મુકેશ અંબાણી ૩.૫ લાખ કરોડની નેટવર્થ સાથે ૧૧માં વર્ષે સૌથી ધનાઢ્ય ભારતીય

aapnugujarat

RBI गवर्नर ने कॉरपोरेट टैक्स में छूट का किया वेलकम, बताया, साहसिक कदम

aapnugujarat

NPA કટોકટી : રાજનને માહિતી આપવા હુકમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1