Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

पुरी में कांग्रेस को लगा झटका, संबित पात्रा के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगी सुचारिता मोहंती

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2 चरणों के लिए मतदान खत्म हो चुका है। तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस बीच सूरत, इंदौर के बाद अब कांग्रेस को फिर से झटका लगा है। दरअसल ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। मोहंती ने आरोप लगाया है कि पार्टी उन्होंने आर्थिक तौर पर चुनाव लड़ने में कोई मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा चुनावों में मिलने वाली फंडिंग के बगैर चुनाव प्रचार करने मेरे लिए संभव नहीं है, यही कारण है कि चुनाव लड़ने से मैं मना कर रही हूं।

बता दें कि सुचारिता मोहंती ने फंडिंग न मिलने को लेकर नाराजगी जताई। इस बाबत उन्होंने अपने लोकसभा के टिकट को लौटा दिया है। बता दें कि पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने संबित पात्रा को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखे गए पत्र में सुचारिता मोहंती ने कहा कि पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारा चुनावी कैंपेन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके पीछे का कारण है कि मुझे पार्टी की तरफ से चुनाव कैंपेन के लिए फंडिंग देने से इनकार कर दिया गया है। इसको लेकर जब ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार जी को बताया तो उन्होंने कहा कि इसका इंतजाम आप खुद कीजिए।

Related posts

દેશનાં ૧૧ રાજ્યને વિશેષ દરજ્જો મળેલો છે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

મોબ લિંચિંગની ઘટના જધન્ય અપરાધ છે : મોદી

aapnugujarat

किसानों के साथ हो रहा आतंकियों जैसा व्यवहार : संजय राउत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1