Aapnu Gujarat
गुजरात

गोमतीपुर क्षेत्र में जर्जरित मकान की गेलेरी धराशायी होने पर १६ घायल

शहर में हुई भारी बारिश बाद आज शाम को गोमतीपुर क्षेत्र में स्थित एक चाली के जर्जरित हुए मकान की गेलेरी अचानक धराशायी होने पर आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी । इस दौरान यह घटना की वजह से आसपास के क्षेत्र के निवासियों द्वारा फायरब्रिगेड और १०८ की मदद ली गई थी । करीब १६ लोग घायल होने पर सभी को वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर में गत जुलाई महीने के अंदर हुई भारी बारिश बाद विभिन्न क्षेत्रों में स्थित पुराने मकान भयजनक स्थिति में आ गये है । शहर के पूर्वजोन में स्थित गोमतीपुर वोर्ड में कई चाली वर्षों पुराने मकान स्थित है । यह क्षेत्र का संकुचित आबादी है । चाली में मकान भी पास-पास स्थित है । इस परिस्थिति में आज शाम को छह बजे बाजावाली चाली के एक मकान की गेलेरी धराशायी होने पर चाली के निवासियों में भगदड़ मच गई थी । गेलेरी गिरने पर कई लोगों को चोटें आयी होने की जानकारी मिलने पर फायर विभाग, १०८ को कोल करके मदद मांगी गई थी । दूसरी तरफ आसपास के निवासियों ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर १०८ की मदद से वीएस अस्पताल भर्ती कराने की तैयारी में मदद की थी । स्थानीय कॉर्पोरेटर इकबाल शेख को भी इस घटना की जानकारी मिलने पर वीएस अस्पताल में पहुंचकर घायलों को जल्दी से उपचार मिले इसके लिए प्रयास शुरू कराया था । इकबाल शेख के बताये अनुसार, १६ लोगों को चोटें आने पर घायल सभी को वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी मिलने पर मेयर गौतम शाह, विधायक शैलेष परमार और अन्य कॉर्पोरेटर भी अस्पताल पहुंच गये थे ।

 

Related posts

ભેળસેળ કેસમાં ભાગી ગયેલો આરોપી વેપારી પકડાયો

aapnugujarat

વિધાનસભાના અધ્યક્ષશ્રી રાજેન્દ્રભાઇ ત્રિવેદીએ શહેરના ભીમ તળાવને ઊંડુ કરવાના કામનો પ્રારંભ કરાવ્યો

aapnugujarat

બાકરોલમાં ચાર એકમોને નોટીસ ફટકારાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1