Aapnu Gujarat
गुजरात

शहर में गंदगी के ढेर होने पर दो डेप्युटी स्वास्थ्य अधिकारियों को नोटिस

अहमदाबाद शहर में जुलाई महीने में हुई भारी बारिश के बाद जहां म्युनिसिपल हेल्थ विभाग की तरफ से हररोज घनकचरा के निराकरण सहित की अन्य कामकाज से संबंधित घोषणा की जा रही है वहीं दूसरी तरफ शहर के मध्यजोन और पश्चिमजोन के विभिन्न क्षेत्रों में राउन्ड में निकले म्युनिसिपल कमिशनर को कई स्थलों पर कचरे और गंदगी के ढेर दिखाई देने पर उन्होंने मध्यजोन और पश्चिमजोन के डेप्युटी हेल्थ ऑफिसरों को नोटिस भेजकर खुलासा मांगा गया है इसके साथ ही पीएचएस को भी नोटिस दी गई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में गत महीने में हुई भारी बारिश के बाद म्युनिसिपल कमिशनर मुकेश कुमार ने शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में उनके नीचे के प्रशासन द्वारा किस प्रकार का कामकाज किया जा रहा है यह देखने के लिए राउन्ड लिया गया था इस दौरान उन्होंने शहर के मध्यजोन और पश्चिमजोन के कई क्षेत्रों में जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर दिखाई देने पर उन्होंने मध्यजोन के डेप्युटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. दिव्यांग ओझा और पश्चिमजोन के डेप्युटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. चिराग शाह को नोटिस भेजकर इस मामले में खुलासा मांगने पर हेल्थ विभाग में खलबली मच गई है । इसके साथ ही म्युनिसिपल कमिशनर द्वारा कई पब्लिक हेल्थ ऑफिसरों को इस मामले में नोटिस भेजकर खुलासा मांगे गये होने का म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आधिकारिक सूत्रों की तरफ से जानकारी मिली है । दूसरी तरफ जबकि म्युनिसिपल हेल्थ विभाग द्वारा हररोज शहर में की जा रही सफाई के बारे में बड़ी बातें की जा रही है ऐसे समय में शहर के पुराने माधुपूरा क्षेत्र में स्थित दिल्ली दरवाजा बाहर के रोहितवास के पास शाहीबाग जाने के रास्ते पर गटर का गंदा पानी बह रहे होने से खराब परिस्थिति के बीच से हजारों लोगों को गुजरना पड रहा है ।

 

Related posts

ગુજરાત બજેટ : પોલીસ દળમાં નવી ૫૬૩૫ જગ્યાઓ ઉપર સીધી ભરતી

aapnugujarat

જગન્નાથજી, સુભદ્રાજી અને બલરામજીને સોનાના મુગટ

aapnugujarat

દાણીલીમડા વિધાનસભા ચૂંટણી પરિણામ : શૈલેષ પરમારને અંતે નોટિસ અપાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1