Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

महाराष्ट्र में शाह का कांग्रस पर निशाना, कहा – भारत को दो देश से मुक्ति मिली

हरियाणा के साथ महाराष्‍ट्र में भी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। आज गुरुवार को बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्‍ट्र के सांगली पहुंचे है। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के फैसले के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि भारत को दो देश से मुक्ति मिल गई है। राहुल को आड़े हाथ लेते हुए उन्‍होंने कहा, ‘राहुल जी कहते हैं कि खून की नदियां बहेंगी, लेकिन अब पूरा कश्‍मीर शांत है। सांगली में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां की जमीन पशु मेले के लिए जानी जाती है। उन्‍होंने नाना पाटिल को भी प्रणाम किया।
इसके बाद उन्‍होंने मुख्‍य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया। बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 को हटाने के फैसले का कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया था, लेकिन इस मुद्दे पर आज पूरी दुनिया भारत के साथ है। उन्‍होंने कहा, राहुल जी कहते हैं कि खून की नदियां बहेंगी, लेकिन पूरा कश्‍मीर शांत है। पूरी दुनिया अनुच्‍छेद 370 के मसले पर भारत के साथ है। पाकिस्‍तान अकेला पड़ गया है। अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी अभी विपक्ष में आए हैं, लेकिन हम (बीजेपी) पूरा जीवन विपक्ष में रहे हैं।
वर्ष 1971 के युद्ध के बाद इंदिरा गांधी को बधाई देने वाले पहले नेता अटल बिहारी वाजपेयी थी। उन्‍होंने कहा, ‘राहुल जी अगर गाली देना है तो मुझे दीजिए, मोदी जी को दीजिए, लेकिन भारत माता के टुकड़े मत कीजिए। अमित शाह ने भाषण के दौरान कांग्रेस-NCP के शासनकाल का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा, ‘आजादी के बाद उद्योग, कृषि, सिंचाई, दुग्‍ध उत्‍पादन आदि में महाराष्‍ट्र आगे था। प्रदेश में तकरीबन 15 साल तक कांग्रेस-NCP का शासनकाल रहा, जिसके कारण महाराष्‍ट्र नीचे जाने लगा। पिछले 5 वर्षों में बीजेपी की सरकार ने महाराष्‍ट्र को फिर से विकास के रास्‍ते पर लाया।

Related posts

મધ્યપ્રદેશમાં મંગેતરની સામે છોકરી પર ગેંગરેપ

aapnugujarat

વર્ષ ૨૦૧૭માં પાકિસ્તાનના ૧૩૮ જવાનોને ઠાર મરાયા : રિપોર્ટ

aapnugujarat

લોકસભા ચૂંટણી : ૪ તબક્કામાં વર્ષ ૨૦૧૪ની તુલનામાં થોડું ઓછું મતદાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1