Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में गड्ढे का साम्राज्य

नए मोटर व्हीकल के तहत वाहन चालकों से भारी जुर्माना वसूल किया जा रहा है, जिसके खिलाफ फिलहाल जनता में सोशल मीडिया में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है । क्योंकि, एक तरफ, अहमदाबाद में सड़क की हालत काफी खराब और क्षतिग्रस्त होने की वजह से नागरिकों में भारी नाराजगी फैल गई । नागरिक रोड टैक्स चुकाने के बावजूद भी उनको कोई सुविधा नहीं दी जाती है और उल्टा ट्रैफिक नियमों के तहत उनके पैसे वसूलने की बातें लागू हो रही है, इसे लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है । फिलहाल के बारिश बाद अहमदाबाद शहर के अधिकतर रास्ते धुल गये हैं, कई क्षेत्रों में रोड टूट गये हैं, गड्ढे हो गये हैं और कहीं-कहीं पर बड़े गड्ढे हो गये है ।
यह परिस्थिति में शहर में जैसे कि गड्ढे का साम्राज्य छा गया हो ऐसा दृश्य पैदा हो गया तब भाजपा के नेता आईके. जाडेजा को अहमदाबाद के क्षतिग्रस्त सड़क और टूटे गये गड्ढे का अनुभव होने पर उन्होंने ट्‌वीट करके इस मामले में गंभीर नाराजगी व्यक्त की । भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आईके. जाडेजा ने ट्‌वीट करके औडा के अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर के कामकाज के खिलाफ गंभीर सवाल उठाये गये । जाडेजा ने बताया कि, अहमदाबाद के बोपल ब्रिज से शांतिपुरा चौकड़ी तक का रास्ता क्षतिग्रस्त हालत में है, औडा के अधिकारी इस रोड पर चलेंगे क्या ओवरब्रिज का काम कर रहे कॉन्ट्रैक्टरों की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है ढाई महीने पहले ही बोपल को समानांतर रिंग रोड से वायएमसीए क्लब के सामने रोड तक मेगा लाइन डाली गई थी । रोड की दोनों तरफ यह कामकाज बाद सिर्फ कंकड़ का भरा गया । लेकिन शहर में हुई भारी बारिश से पूरा सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है । यह सड़क दब जाने की दहशत मामले में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जानती है फिर भी योग्य पेचवर्क नहीं किया गया । अब सिर्फ कंकड़ भरकर सड़क फिर आवागमन के लिए शुरू किया गया । यह सिर्फ बोपल क्षेत्र की बात हुई लेकिन अहमदाबाद शहर के अधिकतर क्षेत्रों में कहीं न कहीं इसी प्रकार की हालत है ।

Related posts

અમદાવાદની પોળોમાં ધાબાનું ૨૫ હજાર સુધીનું ભાડુ થયું

aapnugujarat

વડોદરા માહિતી ખાતાની સમાચાર કામગીરીના આધાર સ્થંભ જેવા વિનોદભાઇ અને ગોપાલભાઇનુ કરાયુ વયનિવૃત્તિ સન્માન

aapnugujarat

BAPS ખાતે મુખ્યમંત્રીશ્રી ભુપેન્દ્રભાઈ પટેલએ મુલાકાત લીધી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1