Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सोमनाथ मंदिर के १५०० कलशों को सोने से मढ़े जाएंगे

सोमनाथ मंदिर के कलश आगामी समय में सोने से मढ़ने का आयोजन है । सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी (सेक्रेटरी) पीके. लहेरी ट्रस्ट के कामकाज के बारे में बताया है कि, सोमनाथ मंदिर के गुम्मट पर १५०० कलश है । यह कलश को सोने से मढ़ने के लिए आयोजन किया जा रहा है और आगामी दिनों में दाताओं की मदद से यह आयोजन पूरा किया जाएगा । सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा २२०० से २५०० यात्रियों के लिए रहने और खाने की सुविधा देने में सक्षम है । ट्रस्ट द्वारा वेरावल के आसपास के ११ गांवों में १०० टोकन दर पर बीमार गायों का इलाज किया जाता है सोमनाथ में आयोजित हुए गौसेवा संवर्धन संगोष्ठी तथा गोवंश स्वास्थ्य प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर दिए गए भाषण में उन्होंने यह जानकारी दी ।
इस अवसर पर उपस्थित हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री परसोत्तम रुपाला ने बताया कि, भारत सरकार किसानों के जैसे ही सागरखेडू और पशुपालकों को भी शून्य फीसदी के ब्याज पर तीन लाख की सीमा में लोन दिया जाएगा । पशु में से बीमारी खत्म करने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है । इसके लिए कल्याणकारी कई योजना लागू की जाएगी । भारत सरकार ने डेयरी के विकास और रिनोवेशन के लिए ६ हजार करोड़ रुपये आवंटित किया गया है । उन्होंने आगे बताया है कि, २०२२ में किसानों की आय दोगुना करने का टारगेट सिर्फ खेती क्षेत्र तक सीमित नहीं है । पशुपालन और मध की खेती को भी प्राथमिकता देकर किसानों की आय दोगुना किया जाएगा । दूसरे राज्यों की देशी गायों की पहचान के लिए भी भारत सरकार ने आयोजन किया है । लोग गाय आधारित बन रही चीज-वस्तु का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे अपने आप इसकी मांग बढ़ जाएगी । हरी और हर की भूमि में आगामी दिनों में मध क्षेत्र में खेती करने के लिए लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए सोमनाथ ट्रस्ट से अनुरोध किया गया है । सोमनाथ ट्रस्ट के सलाहकार यशोदर भट्ट और भावेश वेकरीया ने भी भाषण दिए थे । गौसेवा संवर्धन संगोष्ठी तथा गोवंश स्वास्थ्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने वाले का सम्मान किया गया ।

Related posts

पीएम मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन

editor

22 अगस्त से दौड़ने लगेंगी एसटी की 40 वॉल्वो और एसी सीटर-स्लीपर बसें

editor

४ से ५ दिन तक मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं हैं

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1