Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रथयात्रा को लेकर अधिकारियों को खास जिम्मेदारी सौंपी गई

अहमदाबाद शहर में हरसाल की तरह इस साल भी रथयात्रा की तैयारियां शुरु हो गई हैं । इस स्थिति में म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के उच्च अधिकारियों ने पीने के पानी से लेकर रास्तों पर गड्ढे, स्ट्रीटलाइट और दवाई का छिटंकाव के साथ आपत्तिजनक आवास के मुद्दे पर कार्रवाई करने के साथ १३ जून को होने वाली समीक्षा बैठक में रिपोर्ट देने आदेश दिया गया हैं । मिली जानकारी के अनुसार २५ जून को रविवार के दिन अहमदाबाद शहर के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकलेगी । इससे पहले रथयात्रा के सभी रुट पर म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के डेप्युटी कमिश्नर से लेकर डेप्युटी एस्टेट ओफिसर तक सभी अधिकारियों को विभिन्न रुट की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं । डेप्युटी म्युनिसिपल कमिश्नर के एल बचाणी द्वारा मध्यजॉन में एडीशनल सीटी इंजीनियर, डेप्युटी स्वास्थ्य ओफिसर, डेप्युटी एस्टेट ओफिसर को रथयात्रा के पूरे रुट की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया हैं । इसके साथ ही २४ जून सुबह एडीशनल सीटी इंजीनियर स्टाफ के साथ रथयात्रा के पूरे रुट पर राउन्ड लेंगे । पूरे रुट पर कोई कार्य करना पड़े तो वह पूरा करने सूचना दी गई हैं । रुट पर विभिन्न जगहों पर पीने का पानी भरा जाता हैं । सभी जगहों पर पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं । डेप्युटी स्वास्थ्य ओफिसर ने उनके स्टाफ को साथ रखकर रुट पर सफाई तथा रखड़ते पशु को हटाकर दवाई का छिटकांव करने का आदेश दिया गया हैं । पानी में क्लोरीन कम हो तो पानी में क्लोरीन की गोलिया डालने कहा गया हैं । भयजनक आवासों का सर्वे कर नोटिस देने तथा आसपास अधिक लोग एकत्रित नहीं हो एसी व्यवस्था की जाएगी । १३ जून के दिन समीक्षा बैठक में हर अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी से संबंधित रिपोर्ट पेश करना होगा ।

Related posts

રિવરફ્રન્ટ પર કેસર કેરી મહોત્સવ શરૂ

aapnugujarat

घाटलोडिया में अंडरग्राउन्ड डाला गया टेलिफोन के केबल की चोरी

aapnugujarat

આર્થિક કૌભાંડ કરનારા વિરૂદ્ધ કઠોર કાર્યવાહી કરાશે : જાડેજા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1