Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 168.62 अंक मजबूत

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 168.62 अंक (0.43%) जबकि निफ्टी 56.95 अंक (0.48%) मजबूत होकर क्रमशः 39,784.52 और 11,927.60 अंकों पर बंद। शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ की है। सेंसेक्स 171 अंक की बढ़त के साथ 39,787.33 पर खुला। कारोबार के दौरान 364 प्वाइंट चढ़कर 39,979.48 का स्तर छू लिया। निफ्टी की शुरुआत 64 अंक ऊपर 11,934.90 पर हुई। इंट्रा-डे में 104 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,975.05 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 27 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। यस बैंक में 2.5% और इंडसइंड बैंक में 2% उछाल आया। बीएसई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और कोटक बैंक के शेयरों में 0.5% तक गिरावट देखी गई। एनएसई के सभी 11 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1% उछाल आया।
मजबूत विदेशी और घरेलू संकेतों से बाजार में तेजी आई। आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी जा रही है। विश्लेषकों के मुताबिक देश में मानसून सामान्य रहने की उम्मीद में निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। अमेरिका द्वारा मैक्सिको पर आयात शुल्क लगाने का फैसला वापस लेने से भी एशियाई बाजारों में सेंटीमेंट बेहतर हुए। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे 2,500-5,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। विश्लेषकों का कहना है कि शेयर में तेजी की यही वजह है। कंपनी ने शुक्रवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने निवेशकों को 276.05 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। इससे पहले कंपनी तय समय पर भुगतान करने से चूक गई थी। डीएचएफएल का शेयर आज कारोबार के दौरान 7.2% चढ़कर 89.30 रुपए पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 69.40 पर खुला। कारोबार के दौरान 8 पैसे चढ़कर 69.38 पर आ गया। शुक्रवार को 69.46 पर बंद हुआ था।

Related posts

पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन के खिलाफ भारत में उबाल

aapnugujarat

અંકુશરેખા પાર કરવા માટે ૧૬૦ ત્રાસવાદી તૈયાર

aapnugujarat

યુટ્યૂબના એક્ટિવ યુઝર્સમાં ૧૦૦% ઉછાળો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1