Aapnu Gujarat
રમતગમત

विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने गेल

वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने नाम एक और रेकॉर्ड दर्ज कर लिया है । उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रेकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है । शुक्रवार को नॉटिंगम में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन छक्के लगाए । ३९ वर्षीय गेल इस मैच में ३४ गेंदों पर ५० रनों की पारी खेली । पाकिस्तान की टीम १०५ रनों पर ऑल आउट हो गई थी और वेस्ट इंडीज ने ७ विकेट से यह मैच अपने नाम किया । विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके गेल के नाम अब विश्व कप के कुल २७ मैचों में ४० छक्के हो गए हैं । उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स को पीछे छोड़ा जिन्होंने २३ मैचों में ३७ छक्के लगाए थे । विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का नंबर है । ४६ मैचों में ३१ छक्के लगाए थे । वहीं न्यू जीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने ३४ मैचों में २९ छक्के और साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने २५ मैचों में २८ छक्के लगाए थे । भारत की ओर से विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम हैं । तेंडुलकर ने ४५ मैचों में २७ छक्के लगाए हैं । वहीं श्री लंका के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज जयसूर्या ने ३८ मैचों में २७ छक्के लगाए हैं ।

Related posts

स्लो ओवर के लिए सिर्फ कैप्टन नहीं होंगे निलंबित : ICC

aapnugujarat

આજે પંજાબ – હૈદરાબાદ વચ્ચે રોમાંચક જંગ

aapnugujarat

Getting P Babar Azam wicket was dream delivery for me : Kuldeep

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1