Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांकरिया क्षेत्र में व्यापारी के पास से लाखो के कपड़े खरीदकर छेतरपींडी

शहर के कांकरिया क्षेत्र में स्थित सुमेल बिजनेसपार्क में कपड़े का धंधा करते एक व्यापारी के विरूद्ध ८५.४४ लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत कागडापीठ पुलिस स्टेशन में हुई है । कपड़े के व्यापारियों के पास से क्रेडिट पर कपड़े का जत्था खरीदने के बाद रुपया भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है । रामोल क्षेत्र में स्थित सदगुरू सान्निध्य में रहते और कपड़े के बाजार में कमिशन एजेन्ट के तौर पर काम करते नीरज धनश्यामभाई कंधारी ने कागडापीठ पुलिस स्टेशन में ८५.४४ लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की गई है । शिकायत में लगाये गये आरोप के अनुसार नीरजभाई ने शाहीबाग में स्थित वसंतविहार में रहते और कांकरिया सुमेल बिजनेसपार्क- २ में गोकुल एम्पायर नाम की कपड़े की दुकानवाले रोनक जगदीशभाई राठी को कपड़े का माल दिलाने का शुरू किया गया था । शुरूआत में रोनक जो कपड़े मंगवाता था इसका नकद रुपये देता था । वर्ष २०१६ के बाद नीरजभाई ने रोनक को ६५ लाख रुपये का माल दिलाया था रोनक ने उनको कमीशन दे दिया था । इसके बाद रोनक ने दो वर्ष के दौरान मीनाक्षी गार्मेन्ट के पास से ५८.१९ लाख रुपये का माल मंगवाया था तब चोइस गार्मेन्ट के पास से ८.१८ लाख, आदित्य टेक्सटाइल के पास से ७.३२ लाख रुपये, या आर्व फेशन स्टूडियो में से ११.७२ लाख का माल मंगवाया था । रोनक ने दो वर्ष में ८५.४४ लाख रुपये का कपड़ा मंगवाया था और उसके बाद रुपये देने से मना कर दिया था । रोनक ने किए कपड़े के व्यापारियों के साथ की गई धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

વિકાસલક્ષી ખર્ચ કરવાના પ્રશ્ને ગુજરાત અગ્રેસર : પૂરક માંગણીઓનું વિધેયક ગૃહમાં પસાર કરાયું

aapnugujarat

प्रधानमंत्री ने डिसेलिनेशन प्लांट, रिन्युएबल एनर्जी पार्क का शिलान्यास किया

editor

A Man arrested for rape of minor girl in Varachha

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1