Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राहुल गांधी से बीजेपी डरती है : रणदीप सिंह

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनो की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है । गुजरात की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए इसे औरंगजेब राज करार दिया । जवाब में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर पलटवार किया । सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी से बीजेपी डरती है और उन्हें सोते-उठते-बैठते बस उन्हीं का ख्याल आता है । ४२ महीने के कुशासन और २२ साल के गुजरात के कुशासन के बाद जनता ने निर्णय किया है कि कांग्रेस का साथ देंगे । पीएम मोदी बौखला गए है । यह आपकी बौखलाहट और हार को दिखाया है । अगर आपने धरातल पर काम किया होता तो आपको चीन से लेकर यहां-वहां सारी दुनिया की यात्रा नहीं करनी होती । राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधते हुए सुरजेवाला ने उन्हें पार्टी प्रेजिडेंट के लिए बिल्कुल उपयुक्त चेहरा बताया । उन्होंने कहा, राहुल जी के व्यक्तित्व ने उन्हें देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष बनाया है । करूणा, जमीन से जुडा हुआ व्यवहार और दढ निश्वय राहुल गांधी के गूण हैं और इन्हीं गुणो के कारण वह कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पूरी तरह से योग्य नेता है । आरोपो और बयानबाजी का दौर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है । कांग्रेसी नेता राहुल की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे है तो दुसरी तरफ बीजेपी लगातार वंशवाद को आधार कांग्रेस पर महलावर है । गुजरात चुनावो के दौरान एक के बाद एक बयानबाजी दोनों ही पक्षों की ओर से हो रही है । बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को सामंती मानसिकता का बताते हुए राहुल गांधी के चुनाव को सामंती व्यवस्था करार दिया ।

Related posts

સાંસદ મોહન ડેલકર હત્યાની તપાસ માટે મહારાષ્ટ્ર સરકારે એસઆઇટીની રચના કરી

editor

આજે યુપીમાં લોકસભા પેટાચૂંટણીનું પરિણામ

aapnugujarat

पश्चिमी और मध्य भारत में घट रहे बारिश कराने वाले बादल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1