Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर की एक भी म्युनि. स्कुल में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने का खुलासा

अहमदाबाद शहर के शाहपुर इलाके में स्थित म्युनिसिपल स्कुलबोर्ड के अंग्रेजी माध्यम की स्कुलों में ७ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद हुए एक चौंकाने वाले खुलासे में अहमदाबाद शहर में विभिन्न इलाकों में स्थित एक भी म्युनिसिपल स्कुल में सीसीटीवी कैमरे कार्यरत नहीं किए गए होने का चौकाने वाले खुलासे हुए हैं । मिली जानकारी के अनुसार शहर के शाहपुर दरवाजे के बार स्थित म्युनिसिपल स्कुलबोर्ड की स्कुल नंबर- ५, ६ में स्कुलबोर्ड द्वारा अंग्रेजी माध्यम की स्कुल चलाई जा रही हैं । यह स्कुल के शिक्षक सुनिल डामोर द्वारा स्कुल में पढ़ाई करती ७ साल की बच्ची के साथ १६ सितम्बर के दिन दुष्कर्म किया होने की घटना बच्ची के माता-पिता और परिवार को मिलने पर सोमवार के दिन बड़ी संख्या में लोग स्कुल के बाहर एकत्रित हुए थे जहां पुलिस को आरोपी शिक्षक सुनील डामोर को सौंपने की मांग के साथ स्कुल पर पत्थरबाजी की गई थी । दूसरी तरफ पुलिस ने लोगों का आक्रोषित रवैया देखकर आरोपी शिक्षक सुनिल डामोर का गिरफ्तार किया था । इस तरह चौकाने वाली घटना के कारण म्युनिसिपल स्कुलबोर्ड तंत्र सतर्क हो गया था । अहमदाबाद शहर में विभिन्न छह जॉन में अहमदाबाद म्युनिसिपल स्कुलबोर्ड संचालित यह सभी स्कुलों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढाई कर रहे हैं । हालांकि फिर भी एक भी स्कुल में सीसीटीवी कैमरे कार्यरत नहीं किए गए हैं । इस मामले में म्युनिसिपल स्कुल बोर्ड के चेयरमेन पंकजसिंह या शासनाधिकारी लगधीर देसाई द्वारा किस वजह से शहर की एक भी म्युनिसिपल स्कुल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया हैं ।

Related posts

ગુજરાતમાં કોરોના બેકાબૂ,ત્રણ-ચાર દિવસનું લૉકડાઉન જરૂરી : હાઇકોર્ટ

editor

કાળી ચૌદશ : હનુમાન અને મહાકાળી મંદિરમાં ઘોડાપૂર

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ઉકળાટ બાદ વરસાદી ઝાપટાથી રાહત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1