Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मेयर सहित पदाधिकारियों ने असरग्रस्त क्षेत्रों का राउन्ड लिया

अहमदाबाद शहर में गुरुवार को दोपहर के समय हो रही भारी बारिश के समय शहर के क्षेत्रों की मुलाकात लेने के बजाय मेयर सहित के पदाधिकारियों ने शहर असरग्रस्त क्षेत्रों का शुक्रवार को राउन्ड लेने पर उनका यह राउन्ड भी चर्चा का केन्द्र बन गया है क्योंकि म्युनिसिपल भाजपा के एक भी पदाधिकारी शहर के दक्षिणजोन और मध्यजोन की मुलाकात लेने का टाल दिया था । इस बारे में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पब्लिसीटी विभाग की एक सूची में बताया गयोोोोोोोोोोोोोो है कि, शहर के मेयर ने शुक्रवार को बारिश से असर हुए पश्चिमजोन के, डेप्युटी मेयर और पार्टी के दंडक द्वारा नये पश्चिमजोन में, स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन द्वारा पूर्वजोन में और पार्टी नेता द्वारा उत्तरजोन के असरग्रस्त क्षेत्रों की शुक्रवार को मुलाकात की थी । इसके सामने शहर के मध्यजोन और दक्षिणजोन की मुलाकात लेने का टाल देते यह दोनों जोन में रहते स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी फैल चुकी है । यह दोनों जोन के नागरिकों ने म्युनिसिपल सत्ताधीश पार्टी के पदाधिकारियों के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि, गुरुवार को शहर पानी में था असर भी शहर के सभी क्षेत्रों में हुई थी पानी जमा होनेके साथ रास्ते धुल गये है फिर भी शहर के मेयर, डेप्युटी मेयर, चेयरमैन किसी ने भी यह दो जोन में राउन्ड लेने का समय नहीं मिला ।

Related posts

સુરેન્દ્રનગર જિલ્લામાં મેગા વેક્સિનેશન અભિયાનને મોટી સફળતા

editor

‘વંચિતોનો વિકાસ’ એ જ અમારો ધ્યેય મંત્ર : સામાજીક ન્યાય અધિકારીતા મંત્રી ભાનુબેન બાબરીયા

aapnugujarat

વિશ્વનાથસિંહ વાઘેલા અને વિનયસિંહ તોમર ભાજપમાં જોડાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1