Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बिजली की करंट से महिलाओं की मौत का मामला : टोरन्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करने मृतक के परिवार की मांग

शहर में गत दिन शाम को हुई भारी बारिश के बीच आंबावाडी क्षेत्र में महेनतपुरा की चीनुभाई की चाली में बिजली की करंट लगने से दो महिलाओं की मौत होने के प्रकरण में शुक्रवार को मृतक महिलाओं के परिवारजनों ने यह घटना के लिए जिम्मेदार टोरन्ट पावर के कर्मचारियों के विरूद्ध शिकायत करने की मांग की थी यह पूरे मामले में दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग करके एलिसब्रिज पुलिस स्टेशन में हंगामा किया था । मृतक के परिवारजनों की तरफ से यह घटना के बारे में टोरन्ट पावर के विरूद्ध शिकायत दर्ज करने की अर्जी की गई थी । मृतक के परिवारजनों की तरफ से गंभीर आरोप लगाया था कि, दो दिन पहले ही टोरन्ट पावर के कर्मचारी जमीन में केबल डालकर गये थे और बारिश में जमीन में से करंट बाहर आया और बारिश के जमा हुए पानी के द्वारा महिला के घर की जाली तक पहुंचने पर वह बिजली करंट की शिकार हो गई थी । उल्लेखनीय है कि, शहर में कई जगह पर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और टोरन्ट पावर द्वारा गड्ढे को खोदकर कार्यवाही की जाती है और कई बार बरती जाती लापरवाही के गंभीर परिणाम आते रहते है । मिली जानकारी के अनुसार, शहर में गत दिन भारी बारिश हुई तब आंबावाडी क्षेत्र में महेनतपुरा में चीनुभाई की चाली के पास भी पानी जमा हो गया था । जहां २८० नंबर के मकान में रहती रतिबहन जीवराजभाई महेश्वरी (उम्र.४५) और उनके पास के २८२ नंबर के मकान में शांताबहन अश्विनभाई (उम्र.३९) रहती है । गत दिन रतिबहन राशन की दुकान से सामान लेकर घर आयी थी । उनके घर की चाबी शांताबहन के घर होने से वह चाबी लेकर घर खोला था लेकिन राशन का कार्ड भुल जाने से वह फिर से शांताबहन के घर कार्ड लेने गई थी और उनके घर की जाली पकड़कर घर में प्रवेश करने जा रही थी तब अचानक जाली में जोरदार बिजली करंट लगा था । जिसके कारण रतिबहन तड़पने लगी थी । यह देखकर शांताबहन पहुंच गई और उन्होंने रतिबहन को बचाने का प्रयास करने पर उनको भी बिजली करंट लगा था । बिजली करंट लगने के कारण दोनों महिलाओं की मौत हो गई थी ।

Related posts

કેવડીયા ખાતે ૪૨મી સિનીયર નેશનલ મહિલા ફૂટબોલ ચેમ્પિયનશીપ સમાપન

editor

ચૂંટણી આવવાની છે ત્યારે કેટલીક રાજકીય પાર્ટીઓ મફત આપવાનું વચન આપશે, આપણી સંસ્કૃતિ આવી નથી : સી.આર. પાટીલ

aapnugujarat

આદિજાતી સલાહકાર સમિતિની બેઠક મળી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1