Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दार्जिलिंग : २५वें दिन भी स्थिति बेकाबू, इन्टरनेट सेवा बंद रही

अलग राज्य की मागं को लेकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हिंसा का दौर आज भी जारी रहा । दूसरी और आज २५वें दिन भी गोरखाजनमुक्ति मोर्चा की और से विरोध प्रदर्शन किया गया । रैली का आयोजन भी किया गया । अनिश्चितकाल के बंद के चलते आज २५वें दिन भी मेडिकल दुकानों के सिवाय सभी दुकाने, स्कूल कालेज बंद रही । इन्टरनेट सेवाएं भी बंद रखी गई । ३ लोगों के मारे जाने के बाद हिंसा फिर भड़क गई है । गोरखालैंड के समर्थकों ने टीएमसी के ऑफिस और एक पुलिस की गाड़ी को जला दिया । प्रदर्शनकारियों ने ट्रॉय ट्रेन के लिए मशहूर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के स्टेशन पर वेटिंग रुम को फूंक दिया और वहां रखे फर्नीचर से तोड़फोड़ की । जीजेएम ने कहा कि ताशी भूटिया को गत शुक्रवार की रात सोनादा में पुलिस ने गोली मारी । गत शनिवार की सुबह दार्जिलिंग में सूरज संदास की पुलिस फायरिंग में मौत हुई । गत शनिवार को ही तीसरे व्यक्ति समीर गुरुंग की भी पुलिस फायरिंग में सिर पर गोली तब मारी गई, जब वह पुलिस की गोली का निशाना बने सूरज संदास को श्रद्धांजलि देने जा रहा था । पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की गई । दार्जिलिंग और सोनादा में हिंसा के मद्देनजर सेना तैनात की गई है । प्रदर्शनकारियों ने २ वाहनों में भी आग लगा दी और कलिमपोंग में गोरुबधान में फॉरेस्ट रेंज अफसर के ऑफिशिल क्वॉर्टर में भी आग लगा दी गई । दार्जिलिंग में फिर से नए रूप में भड़की हिंसा से ममता सरकार की चुनौतियां बढ़ सकती हैं, जो पहले ही नॉर्थ २४ परगना के बशीराहाट में हुई हिंसा से जूझ रही है । बीजेपी जेजीएम की साझेदार है । ममता ने कहा कि दार्जिलिंग में हिंसा पूर्व नियोजित है । हिंसा से विदेशी तार भी जुड़े है । जून के पहले हफ्ते से बंगाल के पर्वतीय क्षेत्रों समेत दार्जिलिंग उबल रहा है । जीजेएम ने राज्य के स्कूलों में बांग्ला को अनिवार्य करने के विरोध में आंदोलन छेड़ा था । इसके बाद जेजीएम ने अपनी पुरानी गोरखालैंड की मांग छोड़ दी और ममता सरकार से बातचीत करने से इनकार कर दिया । गत शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने जॉर्ज बाजार में टीएमसी के ऑफिस को आग लगा दी । पुलिस पर भी पत्थरबाजी हुई । गत शनिवार को दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद का २४वां दिन था । जीजेएम के सहमहामचिव बिजय तमांग ने कहा कि राज्य सरकार ने पहाड़ी क्षेत्रों में आतंक फैलाया हुआ है । ा

Related posts

પદ્માવતી ફિલ્મને વિવાદ જારી

aapnugujarat

દેશમાં ૬૦૦૦૦થી વધુ પેટ્રોલ પંપ છે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

अरुणाचल में नीतीश कुमार को बड़ा झटका

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1