Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पंजाब में किसान आंदोलन से रेलवे को हुआ ‘2200 करोड़ का नुकसान’

पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे को 2200 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। रेल मंत्रालय के आधिकारिक ने बताया कि पंजाब के आंदोलन के कारण रेलवे को नुकसान का यह आंकड़ा वीरवार तक की स्थिति के आकलन के आधार पर सामने आया है। इस आंकड़े में रेलवे की सम्पत्ति को हुई क्षति का अनुमान शामिल नहीं है। सूत्रों का कहना है कि इस बारे में आंदोलन समाप्त होने के बाद आकलन किया जाएगा। पंजाब में रोजाना करीब 30 रैक माल आता है और लगभग 40 रैक माल बाहर जाता है। आंदोलन के कारण राज्य को प्रतिदिन कम से कम इतना नुकसान हुआ।
आंदोलन के कारण मालगाड़ियों के 33 रैक पंजाब के भीतर और 230 रैक बाहर फंस गए। इनमें से 78 रैक कोयला, 34 रैक खाद, 8 रैक सीमैंट, 8 रैक पैट्रोलियम पदार्थों तथा 102 रैक कंटेनर स्टील एवं अन्य सामग्री के हैं। आंदोलन के कारण मालगाड़ियों के 3850 रैक पर लदान नहीं हो सका जबकि 2352 यात्री गाड़ियों को रद्द करना पड़ा अथवा मार्ग परिवर्तन करना पड़ा। मालगाड़ियों में लदान नहीं होने के कारण रेलवे को प्रतिदिन 14.85 करोड़ रुपए जबकि यात्री गाड़ी नहीं चल पाने से प्रति गाड़ी 67 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Related posts

Fresh restrictions under Section 144 of the CrPC declared in Kashmir valley

aapnugujarat

ઘણા દેશો ભારતને તોડવાના પ્રયાસ કરી રહ્યા છે : મોહન ભાગવત

aapnugujarat

કાર્યકર્તાનું અપમાન ચલાવી લેવામાં નહીં આવે : સી.આર.પાટીલ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1