Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

Trump का दावा : कोरोना वैक्सीन के मामले बहुत अच्छी प्रगति कर रहा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश कोरोना वायरस महामारी से बचाव और उसके उपचार के लिए टीकों के मामले में काफी प्रगति कर रहा है । ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रत्रकारों से कहा, ‘‘चीन को ऐसा नहीं होने देना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ। पूरी दुनिया में ये हुआ जो बेहद दुखद है। लेकिन हमारी संख्या कम है और यह सुधर रही है। और एक दिन यह घट कर समाप्त हो जाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ टीकों के मामले में हम बहुत अच्छी प्रगति कर रहे हैं। तो एक प्रकार से हम उपचारात्मक उद्देश्य में और बचाव की दिशा में अच्छी प्रगति कर रहे हैं। मैंने परिणाम देखें हैं। काम कर रहे कुछ लोगों से मैंने मुलाकात की है, शानदार लोग, महान लोग ,ऐसे लोग जो पहले सफलता अर्जित कर चुके हैं।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘ टीकों, उपचार और रोगमुक्त होने के संबंध में हम आपके लिए कुछ बहुत अच्छी खबर लाएंगे क्योंकि मेरा अनुमान है कि अगर आप इसे उपचार के तौर पर देखें और अगर यह तेजी से काम करता है तो आप इसे रोगमुक्त होना ही कहेंगे। क्या आप नहीं कहेंगे? इसलिए मुझे लगता है कि इस पर हमें अच्छी खबर मिलने वाली है।’’ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका बीमारी को समझ चुका है और सब सीख चुका है। साथ ही कहा कि अमेरिका में अब संक्रमण का स्तर धीरे-धीरे घट रहा है।

Related posts

Bangladesh court sentences 9 members of BNP to death, life terms to another 25 for attack on PM Hasina

aapnugujarat

દુબઇ એરપોર્ટ પર લગાવાયા આઇરિસ-સ્કેનર

editor

અમેરિકનો ઈલોન મસ્કની નેટવર્થ કરતાં વધુ સોફ્ટ ડ્રિંક પી જાય છે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1