Aapnu Gujarat
રમતગમત

पुणे टेस्ट जीतकर वॉ-पॉन्टिंग के क्लब में शामिल हुए विराट

भारतीय टीम ने रविवार को पुणे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी और १३७ रन से करारी शिकस्त देकर ३ टेस्ट मैच की सीरीज में २-० की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है । इस टेस्ट जीत के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के दो नामचीन कप्तानों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं । बतौर कप्तान विराट कोहली का यह ५०वां टेस्ट मैच था और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने ३०वीं टेस्ट जीत अपने नाम की है । ५० टेस्ट में कप्तानी कर ३० या इससे ज्यादा जीत दर्ज करने कप्तानों की बात करें तो विराट दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान हैं । इस क्लब में उनसे आगे दो कप्तानों के नाम हैं । ये दोनों कप्तान ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिनमें स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग का नाम शुमार है । ५० टेस्ट में कप्तानी कर सबसे ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के नाम हैं । बतौर कप्तान स्टीव वॉ ने अपने पहले ५० टेस्ट में सर्वाधिक ३७ जीत अपने नाम की थीं । उनके बाद कंगारू टीम की कमान संभालने वाले रिकी पॉन्टिंग भी उनसे सिर्फ २ कदम ही पीछे रहे और उन्होंने ३५ जीत अपने नाम दर्ज कीं । इसके बाद ३० जीत दर्ज करने वाले विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर हैं । ५० टेस्ट मैच की कप्तानी कर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में स्टीव वॉ, रिकी पॉन्टिंग और विराट कोहली के बाद चौथे स्थान पर वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचड्‌र्स का नाम आता है । उन्होंने २७ जीत अपने नाम की थी । बतौर कप्तान स्टीव वॉ के पूरे करियर की बात करें तो १९९९ से २००४ तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले वॉ ने ५७ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी । इस दौरान उन्होंने ४१ टेस्ट में जीत दर्ज की और ९ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा । स्टीव वॉ ने अपने कप्तानी करियर में ७ टेस्ट ड्रॉ खेले । इसके बाद २००४ से २०१० तक कंगारू टीम के कप्तान रहे पॉन्टिंग ने ७७ टेस्ट मैचों के ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली और ४८ मैचों में उसे जीत दिलाई, जबकि १६ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा । रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी १३ टेस्ट मैच ड्रॉ रहे ।

Related posts

આવતીકાલે ભારત અને બાંગ્લાદેશ વચ્ચે મેચને લઇને તખ્તો ગોઠવાયો

aapnugujarat

पाकिस्तान के सिख गेंदबाज की ख्वाहिश भारत के खिलाफ खेलने की

editor

विश्व कप के अभियान को पटरी पर लाने में मदद करेगा ब्रेक : विलियमसन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1