Aapnu Gujarat
ગુજરાત

लापता फैशन डिजाइनर वृष्टि-शिवम के मामले में जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी

शहर के वस्त्रापुर क्षेत्र में रहती ३३ वर्षीय युवती वृष्टि के लापता होने के मामले में नवरंगपुरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । बॉलिवुड हिरोईन सोहाअली खान के ट्‌वीट बाद सक्रिय हुई पुलिस ने वृष्टि और इसका दोस्त शिवम पटेल की खोजबीन शुरू कर दी है । वृष्टि के मोबाइल का लोकेशन मेहसाणा होने की बात सामने आने पर पुलिस ने वृष्टि और शिवम को ढूंढने के लिए तीन अलग-अलग टीम बनाई है । जिसमें पीएसआई लेवल के अधिकारी है । बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने एक ट्‌वीट करके बीते चार दिन से लापता फैशन डिजाइनर वृष्टि जसुभाई की मदद की गुहार लगाई है । वृष्टि से मंगलवार को अंतिम बार शिवम पटेल नाम युवक मिला था, अभी वह भी किसी के संपर्क में नहीं है । पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है । जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के बोडकदेव में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली वृष्टि जसुभाई मुंबई में फैशन डिजाइनर का काम करती है । अभिनेत्री सोहा अली खान उसकी मित्र है । गत मंगलवार को वृष्टि के गायब होने की खबर पता चली तो गुरुवार को सोहा ने एक ट्‌वीट करके अपनी मित्र व अन्य लोगों ने वृष्टि व उसके परिजनों की मदद की गुहार लगाई । वृष्टि के दादा अभय कोठारी ने बताया कि पुलिस ने शुरू में उनकी अर्जी नहीं ली । वृष्टि गत मंगलवार को आखिरी बार शिवम पटेल नामक युवक से मिली थी । अभी शिवम का भी कोई पता ठिकाना नहीं है । वृष्टि से मिलने के बाद उससे भी कोई संपर्क नहीं हो पाया है, वह भी लापता है । वृष्टि के माता व पिता अभी देश से बाहर हैं । उसके लापता होने की खबर से वे भी काफी चिंतित हैं । उसके दादा ने बताया कि वे वृष्टि के माता पिता के भारत लौटने का इंतजार कर रहे हैं । इसी बीच, सोहा अली खान ट्‌वीट कर लोगों से मदद की गुहार लगाई । नवरंगपुरा थाने की पुलिस निरीक्षक कुसुम परमार इसकी जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि इस मामले में वृष्टि के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है । फिलहाल, कोई सुराग हाथ नहीं लगा है । गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान का जन्म चार अक्टूबर, १९७८ को नई दिल्ली में हुआ था । उनके पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी और मां का नाम शर्मीला टैगोर है । अभिनेता सैफ अली खान उनके भाई और करीना कपूर उनकी भाभी हैं ।

Related posts

વડોદરા જિલ્લામાં બ્લુ વ્હેલ ગેમ /બ્લુ વ્હેલ ચેલેન્જ પર પ્રતિબંધ

aapnugujarat

પંચમહાલ જિલ્લામાં ઉજજવલા દિનની ઉજવણી

aapnugujarat

બનાવટી શરાબ બનાવવાની ફેકટરીનો પર્દાફાશ થયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1