Aapnu Gujarat
રમતગમત

रेसलर योगेश्वर दत्त बीजेपी में शामिल हुए

ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए । अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों ही खिलाड़ी अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार बन सकते हैं । राजधानी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में २०१२ ओलिंपिक गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रेसलर योगेश्वर ने पार्टी का दामन थाम लिया । हरियाणा बीजेपी चीफ सुभाष बराला की मौजूदगी में संदीप सिंह भी पार्टी में शामिल हो गए । शाहबाद मरकंडा के संदीप के जीवन पर सूरमा नाम की फिल्म भी बन चुकी है । हॉकी में उनके योगदान को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने संदीप को डीएसपी का पद दिया था ।
पार्टी सूत्रों की मानें तो आम चुनावों के दौरान योगेश्वर बीजेपी से लोकसभा टिकट के दावेदार भी थे । हालांकि तब उन्हें टिकट नहीं मिला था । इससे पहले पार्टी की राज्य इकाई ने उनके नाम की अनुशंसा की । हरियाणा के रहने वाले कुश्ती खिलाड़ी ने बुधवार को सुभाष बराला से मुलाकात की थी और उन्हें सूचित किया कि उन्होंने हरियाणा पुलिस से इस्तीफा दे दिया है ।

Related posts

BCCIએ ઉમરાન મલિકનું ધ્યાન રાખવું પડશે : Shoaib Akhtar

aapnugujarat

સચિને કહ્યું, ઇન્ટરનેશનલ કરિયરમાં બે વાતનો હંમેશા રહેશે અફસોસ

editor

દીપિકાએ તીરંદાજી સંઘ સામે સવાલો ઉઠાવ્યા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1