Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पीएम के कार्यक्रम को लेकर १०० अधिकारी केवडिया में

केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एक वर्ष पूरा होने पर आगामी ३१ अक्टूबर को पीएम मोदी की मौजूदगी में केवडिया में मनाया जा रहा है । जिसे लेकर केवडिया में भव्य तैयारी की जा रही है । जिसे लेकर केंद्रीय गृह सचिव अभय भल्ला की अगुवाई में १०० से ज्यादा उच्च अधिकारियों ने बुधवार को केवडिया पहुंच गये और सुरक्षा सहित के पहलूओं की समीक्षा की गई । पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर केवडिया पहुंचे १०० से ज्यादा अधिकारियों में गुजरात के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंघ, डीजीपी शिवानंद झा, सेंट्रल आईबी. चीफ बीएसएफ के डीजी, सीआरपीएफ के डीजी, एसएसजी के डीजी, सीआईएसएफ के डीजी और आईटीबीपी के डीजी मौजूद थे । इसके अलावा एडीजीपी मनोज शशिधर, आईजी जीएस. मलिक और डीआईजी पीयूष पटेल सहित गुजरात पुलिस के उच्च पुलिस अधिकारी मौजूद हुए । उल्लेखनीय है कि, ३१ अक्टूबर, २०१८ को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण बाद केवडिया में जंगल सफारी, एकता नर्सरी और विभिन्न राज्यों के भवन सहित के प्रॉजेक्ट का काम किया जा रहा है । मोदी केवडिया की अपनी मुलाकात के दौरान विभिन्न प्रॉजेक्ट के लोकार्पण करेंगे । पीएम मोदी की मुलाकात और उनके द्वारा होने वाले विभिन्न प्रॉजेक्ट के लोकार्पण को लेकर अलग-अलग भव्य तैयारियां चल रही हैं । दूसरी तरफ, भाजपा द्वारा भी पीएम का आगामी महीने का यह कार्यक्रम सफल और उल्लेखनीय बनाने के लिए अग्रिम आयोजन किया जा रहा है ।

Related posts

સરવણા ગામનાં લોકોએ કેન્દ્રીય મંત્રી મનસુખ માંડવિયા સમક્ષ નેશનલ હાઈવે – ૪૮ પર સર્વિસ રોડ બનાવવા રજુઆત કરી

aapnugujarat

સિંગતેલમાં વધારો નોંધાતા લોકો ત્રસ્ત

aapnugujarat

ભેળસેળનાં કેસમાં ૧૮ વેપારીને જેલ તેમજ દંડની સજા ફટકારાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1