Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड : TISS रिपोर्ट पर SC ने बिहार सरकार से मांगा जवाब

बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की 20 पीड़ित लड़कियों के पुर्नवास को लेकर टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान(TISS) ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने टिस की रिपोर्ट पर बिहार सरकार से जवाब मांगा है। TISS की रिपोर्ट के अनुसार 8 लड़कियों को उनके घर भेजा जा सकता है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी और बिहार सरकार को गुरुवार तक जवाब देने को कहा है। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में कोई आदेश जारी करेगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने टिस को आदेश दिया था कि वो बालिका गृह में यातना सह चुकी सभी 44 लड़कियों के पुनर्वास का प्लान तैयार करे और चार हफ्ते में लड़कियों के पुनर्वास की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपे। बता दें कि टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान(TISS) की रिपोर्ट से ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह में चल रहे यौन उत्पीड़न कांड का पर्दाफाश हुआ था। बिहार सहित पूरे देश के लोगों में इस कांड के प्रति आक्रोश देखने को मिला था जिसको लेकर राज्य सरकार को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था।

Related posts

આંધ્રને સ્પેશિયલ દરજ્જો અપાવવા પીએમ મોદીનાં નિવાસે ધરણા કરનાર ૨૪ ટીડીપી સાંસદોની ધરપકડ

aapnugujarat

छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी के साथ बसपा ने तोडा गठबंधन

aapnugujarat

कठुआ सामूहिक दुष्कर्म : 3 दोषियों को उम्र कैद, अन्य 3 को 5 साल सजा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1