Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

RCom की संपत्ति बेचने से मिलेंगे सिर्फ 10 हजार करोड़, अनिल अंबानी पर है 5 गुना ज्यादा कर्ज

कर्ज के बोझ तले दबे रिलायंस कम्यूनिकेशन के मालिक अनिल अंबानी कर्ज चुकाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके बावजूद समस्या यह है कि अंबानी यदि आरकॉम की संपत्तियों को बेचते हैं तो उन्हें सिर्फ 10 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है जिससे वह अपने कुल कर्ज की 20 फीसदी रकम ही चुका पाएंगे। बैंकों ने 49,000 करोड़ रुपए का कुल क्लेम किया है।साथ ही अगर अनिल अंबानी रिलायंस कम्यूनिकेशन की संपत्तियों को बेचने में देरी करते हैं तो बिक्री से मिलने वाली राशि पहले की तुलना में और कम हो जाएगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि यदि दिवाला प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में पूरी हो जाती है तो रिलायंस कम्यूनिकेशन और इसकी दो यूनिट जिसमें स्पेक्ट्रम और टॉवर्स शामिल हैं, की बिक्री से 9000 से 10 हजार करोड़ की राशि मिल सकती है। प्रत्यक्ष रूप से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि टेलीकॉम संपत्तियों विशेषकर स्पेक्ट्रम की कीमत समय बीतने के साथ कम होती जाएगी। साथ ही सफल बिक्री के लिए सभी तरह की मंजूरी की आवश्यकता होगी। मालूम हो कि वर्तमान में रिलायंस कम्यूनकेशन और इसकी दो यूनिट रिलायंस इंफ्राटेल और रिलायंस टेलीकॉम की दिवाला प्रक्रिया चल रही है।

Related posts

केंद्रीय बैंक के अधिशेष भंडार का मूल्य तय करते हुए सजग रहने की जरूरत है : सुब्बाराव

aapnugujarat

यूको बैंक ने यश बिड़ला को ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया, नहीं चुकाया 67 करोड़ रुपए का कर्ज

aapnugujarat

સરકારે એરપોર્ટ અને એરલાઇન્સનું સંચાલન કરવું ન જોઇએ : ઉડ્ડયન રાજ્યમંત્રી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1