Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

खुर्शीद बोले, उनके अच्छे काम भूसे में सुई ढूंढने जैसा

पीएम नरेन्द्र मोदी की कब आलोचना की जाए और कब उनकी कामों को सराहा जाए कांग्रेस में इन दिनों यह सबसे बड़ा सवाल है, जिसके जवाब को लेकर पार्टी के तमाम नेताओं में मतभेद नजर आ रहे हैं । जयराम रमेश, शशि थरूर और अभिषेक मनु सिंघवी ने हाल ही में कहा था कि मोदी के हर काम की निंदा करने से बचना चाहिए । अब इन नेताओं के बयानों पर परोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यदि पीएम मोदी के अच्छे कामों की तलाश की जाए तो ये भूसे के ढेर में सुई खोजने जैसा ही होगा । खुर्शीद ने कहा कि जिस तरह से देश को चलाया जा रहा है, उससे कांग्रेस खासी चिंतित है । उनका यह बयान जयराम रमेश की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी का गवर्नेंस मॉडल पूरी तरह से नेगेटिव स्टोरी नहीं है । उन्होंने कहा था कि यदि हम उनके अच्छे कामों को नकारते हुए हमेशा निंदा ही करें तो इससे कोई लाभ नहीं होगा । इसके बाद शशि थरूर और अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पीएम मोदी की उनके सही कामों के लिए प्रशंसा करनी चाहिए । अब खुर्शीद ने कहा कि मेरे दृष्टिकोण से पीएम मोदी ने क्या अच्छा किया, यह तलाशना ऐसे ही है, जैसे भूसे में सुई की खोज की जाए । मोदी को लेकर जयराम रमेश और अन्य नेताओं के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि वह किसी एक नेता को लेकर अपनी बात नहीं करना चाहते । रमेश पर उन्होंने कहा, उन्होंने वह कहा जो उन्हें कहना था । हर कोई अपनी तरह से चीजों को समझता है और उसका विश्लेषण करता है । लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मेरे लिए पीएम मोदी के बारे में कुछ अच्छा खोजना भूसे के ढेर में सुई खोजने जैसा है । कांग्रेस में गांधी परिवार की भूमिका पर खुर्शीद ने कहा कि इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फिलहाल पार्टी के लिए यह प्रमुख केंद्र है । ६६ वर्षीय नेता ने कहा, बीजेपी क्या कहती है और नतीजे क्या हैं, वह अलग बात है । लेकिन हम यह मानते हैं कि उनकी वजह से हमारा मनोबल बढ़ता है ।

Related posts

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर : तापमान गिरा

aapnugujarat

જમ્મુ-કાશ્મીરમાં પાંચ આતંકવાદીઓ ઠાર

aapnugujarat

વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી શાંતિ નોબેલ પુરસ્કારના સૌથી મોટા દાવેદાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1