Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

370 का तनावः पाक के स्वतंत्रता दिवस पर नहीं हुआ मिठाई का आदान-प्रदान

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इसका पहले ईद और आज पाक के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर भी देखने को मिला जब अटारी वाघा बार्डर पर BSF और Pak रेंजर्स के बीच मिठाईयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ। इससे 2दिन पहले 12 अगस्त को ईद उल अजहा के मौके पर भी भारत और पाकिस्तान के बीच अंतराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षाबल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का पारंपरिक आदान-प्रदान नहीं हुआ था।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने पर पाकिस्तान द्वारा एकतरफा ढंग से भारत से राजनयिक संबंध तोड़ने को लेकर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं होने की वजह माना जा रहा है। ईद पर जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की मिठाई और बधाई देने की पहल का पाकिस्तानी पक्ष ने जवाब नहीं दिया था।
इस संबंध एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सोमवार को ईद उल अजहा के मौके पर पारंपरिक कार्यक्रम नहीं हुआ। जबकि इससे पहले पहले तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी इस सीमा पर तैनात दोनों देशों के प्रहरी बल ईद, होली, दीपवाली जैसे बड़े त्योहारों और दोनों देशों के राष्ट्रीय पर्वों के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई देते रहे हैं।

Related posts

રામ મંદિરનું ઉદઘાટન થશે તો વધુ એક ગોધરાકાંડ સર્જાઈ શકે છે : ઉદ્ધવ

aapnugujarat

ગરીબી, બેકારી, ભ્રષ્ટાચાર દૂર કરવા ભાજપ પ્રતિબદ્ધ : મોદી

aapnugujarat

આરજેડીના પૂર્વ સાંસદ પ્રભુનાથસિંહને જન્મટીપની સજા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1