Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

SC के फैसले के बाद कुमारस्वामी हुए मौन, बागी विधायक बोले, नहीं जाएंगे विधानसभा

कर्नाटक में बागी विधायकों के इस्तीफे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गेंद विधानसभा के स्पीकर के पाले में छोड़ दी है। इससे जहां बीजेपी बहुमत परीक्षण होने पर कांग्रेस-जेडी(एस) सरकार गिरने के विश्वास से भर गई है, वहीं मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस पर कोई टिप्पणी करने से ही इनकार कर दिया है। इस बीच बागी विधायकों ने साफ कह दिया है कि वे विधानसभा में नहीं जाएंगे। 
मुंबई में ठहराए गए बागी विधायकों ने कोर्ट का फैसला आने के बाद साफ किया है कि वे किसी कीमत पर विधानसभा में नहीं जाएंगे। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। हम सब साथ हैं। हम अपने फैसले पर कायम हैं। विधानसभा में जाने का सवाल ही नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस के 15 बागी विधायकों के इस्तीफे पर बड़ा फैसला सुनाते हुए इस्तीफे पर फैसला लेने का अधिकार स्पीकर पर छोड़ दिया है। इस बारे में सवाल करने पर सीएम कुमारस्वामी ने टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया है।

Related posts

દિલ્હી-એનસીઆરમાં ભારે વરસાદ

aapnugujarat

ટ્રેડ વોરની દહેશતની વચ્ચે દલાલ સ્ટ્રીટમાં ઉથલપાથલના ભણકારા

aapnugujarat

માલણકા ગામે બાબાસાહેબ આંબેડકરની પ્રતિમા નું અનાવરણ કરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1