Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

डॉनल्ड ट्रंप ने रखा उत्तर कोरिया की धरती पर कदम

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप रविवार को उत्तर कोरिया की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे । ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की । किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का यह पहला उत्तर कोरियाई दौरा है । दोनों ने मीडिया कैमरों के सामने एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिलाया और फोटो सेशन के लिए पोज भी दिए । किम और ट्रंप के बीच यह तीसरी मुलाकात है । इस ऐतिहासिक क्षण के दौरान ट्रंप दक्षिण और उत्तर कोरिया को बांटने वाली कंक्रीट की सीमा पर पहुंचे, जहां किम उनका स्वागत करने आए और दोनों ने हाथ मिलाया । फिर दोनों ने साथ में उत्तर कोरियाई क्षेत्र की ओर रुख किया । ट्रंप के उत्तर कोरियाई जमीन पर कदम रखते ही किम ने तालियां बजाई और फिर एक बार दोनों ने हाथ मिलाया और तस्वीरें खींचवाई । इसके बाद दोनों फिर दक्षिण कोरिया की ओर बढ़े और वहां मौजूद पत्रकारों को संबोधित किया । ट्रंप ने कहा विश्व के लिए यह एक महान क्षण है और यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है ।उन्होंने कहा, बहुत सी महान चीजें हो रही हैं ।
ट्रंप ने कल ही अचानक इस दौरे की जानकारी ट्‌विटर पर दी थी । हनोई में फरवरी में बेनतीजा रही शिखर वार्ता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा था, बस हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन करेंगे क्योंकि हम वियतनाम के बाद से मिले नहीं हैं । परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में यह मुलाकात महत्वपूर्ण है । इससे पहले ट्रंप और किम की दूसरी मुलाकात हनोई में हुई थी, लेकिन वह मुलाकात बेनतीजा ही रही । ट्रंप और किम पहली बार सिंगापुर में मिले थे । इस मुलाकात से पहले दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का पत्र मिलने की भी पुष्टि की थी । अमेरिकी राष्ट्रपति खुले तौर पर कहते है कि उत्तर कोरिया का समाधान ढूंढ़ना उनकी प्राथमिकता है ।

Related posts

बाइडेन का अमेरिकियों को थैंक्सगिविंग संदेश

editor

China Is Part Of Brazil’s Future : Bolsonaro

aapnugujarat

UK is “steadfast friend” of India, new PM will ensure strengthening bilateral relations : Amber Rudd

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1