Aapnu Gujarat
રમતગમત

FIFA World Cup : सर्वाधिक गोल करने वाली फुटबॉलर बनीं मार्टा

ब्राजील की महान महिला फुटबॉल खिलाड़ी मार्टा के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है।
मार्टा फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इतना ही नहीं मार्टा की उपलब्धि इसलिए भी खास हैं क्योंकि फीफा पुरुष फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी कोई फुटबॉलर मार्टा के रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाया है। मार्टा ने वर्ल्ड कप के एक अहम मैच में इटली के खिलाफ मुकाबले में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। इस मुकाबले में ब्राजील महिला फुटबॉल टीम ने इटली महिला फुटबॉल टीम को 1-0 से हराया। मैच के एकमात्र गोल मार्टा ने ही किया
ब्राजील की कप्तान ने पेनाल्टी के जरिए गोल किया। इस जीत के साथ ग्रुप-सी में ब्राजील की टीम तीसरे पायदान पर रही और नॉकआउट स्तर के लिए क्वालीफाई किया। फीफा पुरुष वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड जर्मन फुटबॉलर मिरोस्लाव क्लोजे के नाम दर्ज है। क्लोजे ने अपने फुटबॉल करियर के दौरान वर्ल्ड कप मैचों में कुल 16 गोल जमाए थे। मार्टा महिला या पुरुष वर्ग में पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाली एकलौती महिला खिलाड़ी हैं। ब्राजील को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में 3-2 से हार झलेनी पड़ी थी, लेकिन फिर भी टीम नॉक आउट स्तर तक क्वालीफाई करने में कामयाब हुई है। वहीं एक अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जमैका को 4-1 से करारी शिकस्त दी।

Related posts

विंडीज दौरा : नए चेहरों को मिल सकता है मौका, चयन 19 जुलाई को होगा

aapnugujarat

कोहली को किसी तरह के बदलाव से बचना चाहिएः द्रवीड

aapnugujarat

ટીમ ઇન્ડિયાના નવા કોચ નિયુક્ત કરવા સચિન તેંડુલકરે ઝુકાવ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1