Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एएमसी के चुनाव पहले कॉर्पोरेटरों को विदेश यात्रा

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव को अब कुछ ही महीने बाकी रहे है तब अपने बाकी रहे डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के दौरान देश-विदेश के यात्रा पर जाने की इच्छा महानगरपालिका कॉर्पोरेटरों द्वारा व्यक्त की गई है और इसके लिए सभी कमिटी के चेयरमैनों के नेतृत्व को लेकर मनपा के पदाधिकारियों को पेशकश की गई होने का सूत्रों की तरफ से जानकारी मिल रही है । एएमसी चुनाव पहले कॉर्पोरेटरों के विदेश यात्रा की बात भाजपा हाईकमान तक पहुंचाने का प्लान तैयार किया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ, विदेश यात्रा की राजनीति और विवाद नहीं बढ़े इसके लिए चुनाव की वजह से विदेश नहीं लेकिन भारत में ही स्थलों को निश्चित करने के लिए दबाव बनाने की बात सामने आ रही है । हालांकि, कॉर्पोरेटरों के विदेश यात्रा को लेकर विपक्ष कांग्रेस भी इस मामले को ध्यान में रखा है और इस मुद्दे को लेकर शासक पक्ष को फिर एक बार घेरने की तैयारी में है । उल्लेखनीय है कि, वर्षों पहले मनपा के कॉर्पोरेटरों देश-विदेश के यात्रा पर जाते थे । हालांकि आनंदीबहन पटेल जब मुख्यमंत्री थी तब कई शिकायतें सामने आयी थी, जिसे ध्यान में लेकर कॉर्पोरेटरों की यात्रा बंद करा दिया था । उस समय में कोई पेशकश नहीं कर सका, लेकिन रुपाणी सरकार को संवेदनशील सरकार माना जाता है इसी वजह से इसका लाभ लेकर घूमने की उत्सुकता कॉर्पोरेटर व्यक्त कर रहे है । इसके लिए हाईकमान से पेशकश करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉर्पोरेशन का चुनाव निकट होने से यदि कॉर्पोरेटर विदेश यात्रा पर जाए तो अप्रचार हो सकता है । इसी वजह से भारत में ही अलग-अलग स्थलों को निश्चित करने के लिए बताया गया है । कॉर्पोरेटरों को एक साथ किसी एक जगह पर जाने के बदले कमिटी चेयरमैन को सदस्यों के साथ देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा का आयोजन करने की सूचना दी गई है । हालांकि अब शासकपक्ष के कॉर्पोरेटर विदेश यात्रा को लेकर राजनीति गरमा गई है ।

Related posts

હવે અમદાવાદથી દિલ્હી વચ્ચે બૂલેટ ટ્રેન પ્રોજેક્ટ

aapnugujarat

નર્મદા આધારિત ઉનાળુ પાકનું વાવેતર ન કરવા રાજ્યસરકાર દ્વારા સૂચન

aapnugujarat

પંચમહાલ માં કોરોના નાબૂદી માટે ગાયત્રી યજ્ઞનુ આયોજન કરાયુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1