Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

रिजर्व बैंक रेपो दर में कर सकता है 0.25% की कटौती

देश की आर्थिक वृद्धि दर मार्च में समाप्त तिमाही में धीमी रहने की संभावना के बीच विशेषज्ञों का मानना है कि छह जून को आने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक रेपो दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती कर सकता है। विशेषज्ञों ने शुक्रवार को यह बात कही। ही वित्तवर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के जीडीपी वृद्धि के आंकड़े आने हैं। डीबीएस ग्रुप रिसर्च रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार मार्च में समाप्त तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6.1% रहने की संभावना है। यह पिछली 7 तिमाहियों में सबसे कम है। पिछले साल इसी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6.6% थी। 
रिपोर्ट में कहा गया है रिजर्व बैंक आगामी छह जून को अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा नीति जारी करेगा। यह मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी मौद्रिक नीति समीक्षा होगी। वहीं लोकसभा के चुनावों के बाद केंद्रीय बैंक की पहली कोई नीतिगत बैठक भी होगी। वर्ष 2019 में फरवरी और अप्रैल दोनों समय की मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रिजर्व बैंक 0.25% की कटौती की थी। रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि जीडीपी के आंकड़ों को देखते हुए रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा नीति में 0.25% की कटौती कर सकता है। इसके बाद रेपो दर 5.75% रह जाएगी। इस प्रकार वर्ष 2019 में रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर में कुल 0.75% की कटौती हो जाएगी। 2019 में जीडीपी की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Related posts

ICAI : સુબ્રમણ્યમ સ્વામી આજે અમદાવાદમાં આવશે

aapnugujarat

અમરનાથ યાત્રા બે દિવસ માટે રદ

aapnugujarat

કટ્ટરપંથીઓ સરકારના પૈસા પર એશ કરતા હતા : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1