Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कैलास मानसरोवर यात्रा : पवित्र झील में डुबकी लगाने से चीनी अधिकारियों ने रोका

कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए चीन ने भले ही नाथू ला मार्ग को खोल दिया हो, पर वह अब नई अड़चनें पैदा करने लगा है । कुछ श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया है कि चीनी अधिकारी उन्हें पवित्र मानसरोवर झील में डुबकी नहीं लगाने दे रहे हैं । श्रद्धालुओं की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनका एक जत्था दिखाई दे रहा है । यह खबर ऐसे समय में आई है जब करीब २० दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घोषणा की थी कि डोकलाम गतिरोध के बाद नाथू ला के रास्ते बंद की गई कैलास मानसरोवर यात्रा चीन ने फिर से बहाल कर दी है ।
कैलास मानसरोवर तिब्बत में है और वहां पहुंचने के लिए नेपाल से होकर जाना पड़ता है । भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से हर साल जून से सितम्बर के बीच कैलास मानसरोवर यात्रा का आयोजन किया जाता है । पिछले साल कैलास मानसरोवर यात्रा के दौरान नाथू ला दर्रा बंद था जिस वजह से तीर्थयात्रियों को काफी मुश्किल हुई थी । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी है कि इस बार कुल १ हजार ५८० तीर्थयात्री कैलास मानसरोवर की यात्रा करेंगे । यह यात्रा २ मार्गों से पूरी की जाती है । एक मार्ग है उत्तराखंड का लिपुलेख दर्रा और दूसरा रूट है सिक्किम का नाथू ला दर्रा १८ बैच बने हैं, जिसमें हर बेच में ६० तीर्थयात्री होंगे और वे लिपुलेख दरें से जाएंगे जबकि १० बैच जिसमें हर बैच में ५० तीर्थयात्री होंगे, वे नाथ ला दर्रे से यात्रा पर जाएंगे ।

Related posts

कांग्रेस द्वारा शिक्षा पर उठाए गए सवाल पर मानव भाजपा ने दिया जवाब!

aapnugujarat

शोपियां में तीन आतंकी ढेर

aapnugujarat

India offered Pakistan come with white flag and take back dead bodies of Intruders

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1