Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सप्ताह में एक कैप्सूल खाने से हो सकेगा HIV इलाज

अनुसंधानकर्ताओं ने एचआईवी के इलाज के लिए एक ऐसा कैप्सुल बनाया है जिसकी एक खुराक लेने के बाद पूरे एक सप्ताह कोई और दवा नहीं लेनी पड़ेगी । अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि एचआईवी के वायरस से लड़ने के लिए ली जाने वाली दवा की खुराक को निश्चित समय पर लेना आवश्यक होता है । जिसका पालन करना आसान नहीं होता । लिहाजा इस तरह की कैप्सुल विकसित होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी । इस नई कैप्सुल को अमेरिका के मैसचूसिट्‌स इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नॉलजी के अनुसंधानकताओं ने विकसित किया है । इसे इस तरह बनाया गया है कि मरीजों को सप्ताह में केवल एक बार इसे लेना होगा और सप्ताह भर दवा धीरे धीरे शरीर में पहुंचती जाएगी । अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि यह कैपसुल एचआईवी के उपचार में ही मददगार नहीं है, बल्कि यह उन लोगों को भी संक्रमण से बचाने के लिए ली जा सकती है जिनके एचआईवी से संक्रमित होने का खतरा अधिक है । एमआईटी के एक अनुसंधानकर्ता और ब्रिधम ऐंड विमेन्स हॉस्पिटल में बॉयोमेडिकल इंजिनियर जियोवान्नी त्रावेरसो ने कहा, समय पर दवा की खुराक न लेना एचआईवी के उपचार और रोकथाम में सबसे बड़ी बाधा है लेकिन इश कैपसुल से इस बाधा को दूर में काफी मदद मिलेगी । इस कैप्सुल की बनावट छह कोनों वाले एक सितारे की तरह है ।
इन कोनो में दवा भरकर इन्हें अंदर की ओर मोड़ कर बंद किया जा सकता है । कैप्सुल खाने के बाद इन कोनों में से एक एक करके दवा निकलती रहती है । त्रावेरसो ने कहा, यह एक कैप्सुल दवाइयों का डिब्बा रखने की तरह है ।

Related posts

FRDI से बैंक रकम को कभी भी लूट लिया जाएगा : अजय माकन

aapnugujarat

સર્વર ડાઉન રહેતા લોકો પરેશાન : જન્મ-મરણના દાખલાથી લઇ કાર્યવાહી ખોરવાઇ

aapnugujarat

ચોટીલામા ખેડુતોની મહાસભા યોજાશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1