Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

इतिहास के सबसे अमीर शख्स बने एमजॉन के CEO जेफ बेजॉस

एमजॉन के सीईओ जेफ बेजॉस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है, उनकी दौलत इस वक्त इतनी हो गई है जितनी किसी की नहीं रही । सोमवार को ब्लूमबर्ग द्वारा जारी अरबपतियों की लिस्ट में बताया गया कि जेफ बेजॉस इस वक्त १०५.१ बिलियन डॉलर से भी ज्यादा के मालिक बन गए है । बेजॉस ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्‌स का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया । एमजॉन के सीईओ ने पिछले अक्टूबर में ही ९३.८ बिलियन डॉलर के साथ गेट्‌स को पछाड़ दिया था, फिर अगले ही महीने उन्होंने पहली बार १०० बिलियन डॉलर का आंकड़ा छुआ था । उस वक्त एमजॉन पर ल्बैक फ्राइडे सेल चल रही थी । जिसपर लोगों ने खुब शॉपिंग की थी । जारी लिस्ट के मुताबिक, आठ जनवरी को बेजॉस की कुल धन-दौलत १०५.१ बिलियन डॉलर की थी । एमजॉन के सीईओ के पास एमजॉन के ७८.९ मिलियन शेयर्स है । एमजॉन के शेयर में पिछले ९ दिनों मे ंसात प्रतिशत की तेजी आई है । वहीं साल २०१७ में शेयर्स में कुल ५६ प्रतिशत का उछाल आया था । ६२ साल के गेट्‌स ने अगर बिल एंड मेलिंडा गेट्‌स फाउंडेशन को अपनी दौलत का बड़ा हिस्सा दान न किया होता तो इस वक्त उनके पास १५० बिलियन डॉलर से ज्यादा की धन-दौलत होगी । गेट्‌स ने तकरीबन ७०० मिलियन डॉलर की कीमत के माइक्रोसॉफ्ट के शेयर, २.९ बिलियन डॉलर कैश और कुछ जायदाद भी १९९६ में फाउंडेशन को दे दी थी । इस बात की जानकारी भी गेट्‌स ने खुद ही सबको दी थी । १९९९ में हुए डॉट.कॉम बूम के वक्त बिल गेट्‌स ने १०० बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था ।

Related posts

स्पीड अलर्ट और पार्किंग सेंसर्स २०१९ से अनिवार्य

aapnugujarat

भारत ८ फीसदी से अधिक वृद्धि के रास्ते पर : विश्वबैंक

aapnugujarat

કોરોના જશે ત્યાં સુધીમાં દેશની અર્થવ્યવસ્થા બરબાદ થઈ જશે : રઘુરામ રાજન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1