Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी दो गुनी हो सकती है

भारतीय क्रिकेटरों को बड़ा तोहफा मिल सकता है और टीम इंडिया के टॉप क्रिकेटरों के अलावा घरेलू क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों की सैलरी में काफी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है । सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त कमिटी ऑफ एडमिनेस्ट्रेटर्स (सीओए) नए फॉर्म्यूले पर काम कर रही है जिसके बाद क्रिकेटरों को सैलरी में बड़ा फायदा हो सकता है । सीओए १८० करोड़ के मौजूदा कॉर्पस में २०० करोड़ रुपये और जोड़ने पर विचार कर रही है । सीओए से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि, कमिटी इस बात पर काम कर रही है कि सीनियर और जूनियर टीमों को सही से उनका हिस्सा दिया जा सके । उम्मीद है कि अगले सत्र से क्रिकेटरों को फायदा मिल सकता है । कमिटी अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई की जनरल बॉडी को सौंपेगी । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने भी सैलरी बढ़ाने की वकालत की थी । मौजूदा फॉर्म्यूले के तहत, बीसीसीआई को सालाना रेवेन्यू का २६ प्रतिशत हिस्सा ३ हिस्सों में बांटा जाता है । इसमें से १३ प्रतिशत रेवेन्यू अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को १०.६ प्रतिशत डमेस्टिक क्रिकेटरों को और बाकी हिस्सा महिला और जूनियर खिलाड़ियों को दिया जाता है । क्रिकेटरों की अलग-अलग कैटिगरी में हिस्सा अब बदला जा सकता है ।
नए फॉर्म्यूले के लागू होने का मतलब है कि विराट कोहली जैसे टॉप प्लेयर को अब बीसीसीआई से सालभर में १० करोड़ रुपये से भी ज्यादा मिल सकते हैं । विराट ने साल २०१७ में ४६ मैचों के लिए ५.५१ करोड़ रुपए कमाए थे । इसके अलावा कोहली आईपीएल और विज्ञापन से इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । इसी तरह एक रणजी क्रिकेटर, जो सालाना १२ से १५ लाख रुपये कमाते हैं, नए फॉर्म्यूले के बाद ३० लाख रुपये तक सैलरी पा सकते हैं ।

Related posts

સચિનને હેન્સી ક્રોનિયેનો સામનો કરવો જરાય પસંદ નહતો

aapnugujarat

टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल रिले 25 मार्च से शुरू होगी

editor

પૂનમ પાંડેએ ભારત-ન્યુઝીલેન્ડ વચ્ચેની મેચ અંગે વિવાદિત નિવેદન આપ્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1