Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस में नई सुची जारी होने के बाद फिर हंगामा : जमालपुर में साबिर काबलीवाला को टिकट नही

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी ७६ उम्मीदवारो की सुची जारी की । उम्मीदवारी की सुची जारी होने के बाद पार्टी के बहुत से नेताओं में एक बार फिर नाराजगी देखी गई । नाराजगी के साथ उम्मीदवारो के समर्थको ने हंगामा मचाया । निकोल, वेजलपुर और राधनपुर समेत की सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने के बाद विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ । जमालपुर में शाबिर काबलीवाला को टिकट नही मिलने से उनके समर्थक नाराज दिखे । दुसरी और कांग्रेस पार्टी की तीसरी सुची कल देर रात जारी होने के बाद जानकारी मिलते ही टिकट न पाने वाले संभवित उम्मीदवारों के समर्थको ने हंगामा मचाया । विरोध प्रदर्शन और नाराजगी दर्ज करते हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रसे पार्टी की ओफिस पर पहुंचे । भारे हंगामा ंमचाया । अहमदाबाद के अलावा साणंद, और राज्य के अन्य जिला और तालुका में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखने को मिली । दुसरी और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकरो द्वारा इस्तिफा देने का सिलसिला आज भी जारी रहा । कांग्रेस पार्टी ने अहमदाबाद शहर में इस बार जमालपुर इलाके में शाबिर काबलीवाला को टिकट देने के बदले कांग्रेस ने इमरान खेड़ावाला को टिकट दी है । जिसको लेकर स्थानिक कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई । टिकट नही मिलने से नाराज हुए काबलीवाला ने अपक्ष उम्मीदवार के तौर पर उम्मीदवारी पत्र भर दिया है । दुसरी और इमरान खेड़ावाला कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार घोषित हुए है । जमालपुुर सीट के विवाद में दोनो मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवारो के बीच संघर्ष की स्थिति दिख रही है । जिसके चलते असर विधानसभा चुनाव में दिख सकती है । कांग्रेस की और यादी घोषित होने के बाद निकोल, वेजलपुर, राधनपुर समित अन्य बैठको उपर भी स्थानिक कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया । अल्पेश ठाकोर को राधनपुर से टिकट मिलने से नाराजगी देखी गई ।

Related posts

અમદાવાદ જિલ્લાના ૪૬ હેલ્થ એન્ડ વેલનેશ સેન્ટરોના આરોગ્ય કર્મીઓને યોગતથા ધ્યાન અને યોગ્ય ખોરાક બાબતે ત્રિદિવસીય નિવાસી તાલીમ શિબીર નો પ્રારભ કરાયો

aapnugujarat

सोलाब्रिज रिक्शा स्टेन्ड बन जाने पर जाली लगायी गई

aapnugujarat

ગુજરાતભરમાં ભારે ઉત્સાહ-રંગોની છોળો વચ્ચે હોળી પર્વની ઉજવણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1