Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

काश्मीर में ५.७ तीव्रता का भूकंप

कश्मीर में शनिवार रात रिक्टर पैमाने पर ५.७ तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया । भूकंप से किसी तरह के जान एवं माल की हानि नहीं हूई है । मौसम विभाग अधिकारी के मुताबिक, शनिवार रात ११.१५ बजे रिक्टर पैमाने पर ५.७ तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए । उन्होंने बताया, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में १०० किलोमीटर की गहराई में था । अधिकारी ने बताया कि इस भूकंप का निर्देशांक ३६.२ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ७०.५ पूर्वी देशांतर में रहा । अफगानिस्तान की हिन्दु कुश पर्वतीय रेंज में आए भूकंप के झटके उत्तरी पाकिस्तान में भी महसूस किए गए । पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इसकी तीव्रता ५.९ थी । भूकंप के झटके उत्तर में अफगान सरहद से सटे कबायली इलाकों तथा पूर्वी प्रांत पंजाब के लाहौर से लेकर आसपास के अन्य इलाकों में महसूस किए गए । गौरतलब है कि कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान भूकंप के जोखिम वाले इलाकों में आता है । वर्ष २००५ में आए भीषण भूकंप में उत्तरी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बड़़े पैमाने पर नुकसान हुआ था और ७०,००० से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी ।

Related posts

असम में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत

aapnugujarat

Seer in team of Acharya Satyendra Das, chief priest of Ram Janambhoomi in Ayodhya tested Covid-19 positive

editor

PM Modi arrivals in New York to address in UNGA’s summit on climate change

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1