Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात : पूर्व पूलिसकर्मी बीजेपी के टिकट के इच्छुक

गुजरात में जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, राजनीति भी अलग अलग रुप लेती जा रही है । अब राज्य के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिसकर्मी भी चुनावी समर में ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे है । फेक एनकाउंटर के मामलों के आरोपी ३ पुलिसकर्मीयों- डी जी वंजारा, एन के अमीन तथा तरुण बरोट ने बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है । इशरत जहां एनकाउंटर केस के आरोपी तरुण बरोट ने बापूनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है । वह रेलवे के डेप्युटी एसपी के पद से रिटायर हुए है । उन्होंने कहा, मुझे समाज की सेवा करने में खुशी होगी । तरुण ने इशरत जहां और सादिक जमाल के एनकाउंटर केस में ३ साल जेल में गुजारे है । वहीं अमीन की निगाहें अहमदाबाद की असरवा सीट पर लगी हुई है । उन्होंने बीजेपी नेतृत्व के समक्ष अपनी इच्छा जाहिर कर दी है, लेकिन पार्टी ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है । ७ साल की जेल के बाद २०१५ में रिहा हुए अमीन ने कहा, मैं डॉक्टर और पुलिस के तौर पर लोगों की सेवा कर चुका हूं । मेरा झुकाव राजनीति की तरफ भी है । मौका मिलने पर मैं चुनाव लडूंगा । वहीं सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस के आरोप में ८ साल जेल में रहे डी जी वंजारा ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा कि राजनीति उनके लिए कोई अछूत नहीं है । सीबीआई कोर्ट द्वारा गुजरात में दोबारा आने की इजाजत मिलने के बाद २०१६ में वह राज्य में लौट आए थे । गुजरात बीजेपी चीफ जीतु वघानी ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, हमें पार्टी वर्कर्स और समाज के विभिन्न हिस्सों से टिकट के आवेदन प्राप्त हुए है । पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर फैसला करेंगा ।

Related posts

રથયાત્રાની તૈયારીઓ શરૂ કરાઇ

aapnugujarat

ભીલડી ખાતે આદર્શ હાઈસ્કૂલ ખાતે ‘વીસીઈ’નો સ્નેહમિલન કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

દલપત વેગડાએ બાબાસાહેબ આંબેડકર ભવનનાં નિર્માણ માટે ૫૧ લાખ આપવાની જાહેરાત કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1