Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-१०-१२ की परीक्षा फोर्म भरने की अवधि बढ़ सकती है

कक्षा-१० और १२ की बोर्ड की परीक्षा के फोर्म भरने के लिए कामकाज शुरू किया गया है । यह फोर्म भरने के लिए कामकाज शुरू हो चुका है । यह फोर्म भरने के लिए १० अक्टूबर से ११ नवम्बर तक का समय शिक्षा बोर्ड द्वारा दिया गया है । लेकिन यह समय सीमा में दीपावली वेकेशन होने के कारण विद्यार्थियों के परीक्षा फोर्म भरने के लिए सिर्फ ८ ही दिन का समय मिलता है । इतने कम समय में स्कूल के सभी विद्यार्थियों के फोर्म ऑनलाइन रजिस्टर्ड करने के लिए समय सीमा अपर्याप्त होने से स्कूल संचालकों द्वारा शिक्षा बोर्ड में यह मामले में पेशकश की गई है । जिसके कारण बोर्ड द्वारा फोर्म रजिस्ट्रेशन के काम के लिए और १० दिन का समय दिया जाएगा । १० अक्टूबर से ११ नवम्बर तक में फोर्म भरना पड़ेगा । १२ से १५ अक्टूबर शिक्षकों के लिए तालीम का आयोजन किया गया है तब शिक्षकों की अनुपस्थिति में फोर्म भरने की प्रक्रिया शिक्षकों की तालीम आयोजित होने के कारण नहीं हो सकेगा १६ अक्टूबर से स्कूल में दीपावली वेकेशन की छुट्टी की घोषणा होने की संभावना है । जो १६ अक्टूबर से शुरू होनेवाला वेकेशन ५ नवम्बर तक चलेगा जिसके कारण यह दिनों के दौरान परीक्षा फोर्म रजिस्ट्रेशन का कामकाज नहीं हो सकेगा । यह सभी कारणों को छोड़कर विद्यार्थियों के पास सिर्फ ८ दिन का समय होने से तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा । इसे बारे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एजे शाह ने बताया है कि, फोरम भरने की अवधि पूरी होने के समय में काम बाकी रहा होगा तो निश्चित से तारीख बढ़ाने के बारे में विचार करेंगे । अभी प्रक्रिया शुरू होने के दो ही दिन हुए होने से बाद से पोजीटिव निर्णय लिया जाएगा ।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયાએ સ્ટુડન્ટ વિઝા નિયમો વધારે કડક બનાવ્યા

aapnugujarat

શિક્ષણ મંત્રી ભુપેન્દ્રસિંહ ચુડાસમાએ આસારામ સંસ્થાને શુભેચ્છા આપતા હોબાળો

aapnugujarat

યુનોની સામાજિક જવાબદારી શૈક્ષણિક અસરની સમિતિમાં જીટીયુને સભ્યપદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1