Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मेक इन इंडियाः सिडनी पहुंची भारत में बनी पहली मेट्रो ट्रेन

भारत में बनी पहली मेट्रो ट्रेन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच गई । इसे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बोर्डर पर टाडा के पास सिटी मैन्युफैक्चरिंग फसिलिटी में फ्रेंच कंपनी की की भारतीय यूनिट ऐल्सटॉम इंडिया ने बनाया हैं । भारत से ६-६ कोचों वाली कुल २२ मेट्रो ट्रेनेे सिडनी भेजी जाएगी । ओस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि साल २०१९ में मेट्रो लाइन संचालन में आ जाने पर सिडनी के उत्तर पश्चिमी इलाके के लोगों को भीड़-भाड़ के वक्त दोनों तरफ से हर चौथे मिनिट में एक एक ट्रेन मिलेगी । सिडनी मेट्रो के मुताबिक भारत में बनी यह ट्रेन लोगो की यात्रा को आसान बनाएगा । इसके एक बयान में कहा गया हैं कि यह तेज सुरक्षित और भरोसेमंद ट्रेन हैं जो सिर्फ सिडनी मेट्रो नेटवर्क पर संचालित होगी । यह ट्रेन बिल्कुल अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित हैं । इस तरह की ट्रेनें सिंगापुर, बार्सिलोना समेत दुनियाभर के २५ शहरों में चलाई जा रही हैं ।

Related posts

આઠ દિવસથી ચાલતી તેજી પર બ્રેક : સેંસેક્સમાં ઘટાડો

aapnugujarat

OTT नियमों को अंतिम रूप देने में और समय लेगा ट्राई

aapnugujarat

વિશ્વની સૌથી ઝડપી એસયુવી લેંબોર્ગિની કાર દેશમાં લોન્ચ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1